- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में नशे की तस्करी...
रीवा में नशे की तस्करी करने आ रही गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, गाड़ी छोड़ भागे तस्कर, 1080 शीशी कफ सिरप हुई जब्त
रीवा- यूपी से रीवा आ रही नशे की खेप पुलिस ने जब्त की है। क्षतिग्रस्त कार की तलाशी लेने के बाद पुलिस को 6 बोरियों के अंदर भारी मात्रा में रखी कफ सिरप की खेप मिली है। पुलिस ने बताया कि बोरियों के अंदर कुल 1080 शीशी कफ सिरप रखी हुई थी।
जब्त कफ सिरप की कीमत 1 लाख 61 हजार है। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आरोपी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। यह कार्रवाई लौर पुलिस द्वारा की गई है।
पुलिस ने बताया कि लौर थाना क्षेत्र के भुअरी गांव के ग्रामीणों द्वारा यूपी से रीवा की तरफ आ रही एसयूवी कार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद लौर पुलिस भुअरी गांव गई। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को उसके अंदर 6 बोरियां रखी मिली। पुलिस ने जब बोरियों को खोल कर देखा तो उसमें कफ सिरप की खेप रखी हुई थी। इसके बाद पुलिस कार और कफ सिरप की खेप जब्त कर उसे थाने ले गई।
कार हरियाणा की
लौर पुलिस ने बताया कि कार युपी की तरफ से रीवा आ रही थी। कार में जो नंबर है वह हरियाणा का है। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि कार का पीछे का हिस्सा तो ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। लेकिन आंगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसा अनुमान है कि कार किसी वाहन से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई होगी। जिसके बाद कार सवार घायल हो गए होंगे। पकडे़ जाने के डर से आरोपी कार और उसमेंं रखी कफ सिरप को छोड़ कर भाग गए होंगे