रीवा

रीवा: ट्रक में 35 मवेशियों को लोड कर यूपी ले जाया जा रहा वाहन जब्त, एक गिरफ्तार, तीन फरार

mp news rewa
x
रीवा- गोविंदगढ़ पुलिस ने मवेशियों को ट्रक में लोड कर यूपी ले की तरफ जा रहे वाहन को जब्त कर लिया है।

रीवा- गोविंदगढ़ पुलिस ने मवेशियों को ट्रक में लोड कर यूपी ले की तरफ जा रहे वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन के अंदर पुलिस को 35 मवेशी मिले हैं। इसके अलावा एक मवेशी मृत भी मिला है। पुलिस ने आरोपियां के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने इसमामले में जहां तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है वहीं तीन आरोपी फरार है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बताया गया है कि बीते दिवस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी क्रमांक 71 एटी 6474 में मवेशियों को लोड की ट्रक यूपी की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 35 मवेशी मिले। ट्रक में मवेशियों को भूसे की तरह ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए तीन आरोप भागने में सफल रहे। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया है।

नहीं थे वैध दस्तावेज

पकडे़ गए आरोपी से जब पुलिस ने मवेशियों से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपी ने किसी प्रकार के वैध दस्तावेज होने की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पशु कू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

17 भैंस, 16 भैंस के बच्चे

गोविंदगढ़ पुलिस की माने तो ट्रक में 16 नग भैंस, 2 पड़वा और 16 नग भैंस के बच्चे थे। ट्रक में एक बच्चा मृत पाया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया गया है कि मौके से पुलिस को एक बाइक भी मिली है। जिसे पुलिस ने मवेशियों और ट्रक के साथ जब्त कर थाने ले गई है।

वर्जन

मवेशियों की तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा है। अभी तीन आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया है।

शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी गोविंदगढ़

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story