रीवा

Vande Mataram Train: रीवा से उदयपुर के लिए चलाई गई ट्रेन, वंदे मातरम को सांसद ने दिखाई हरी-झंडी

Vande Mataram Train: रीवा से उदयपुर के लिए चलाई गई ट्रेन, वंदे मातरम को सांसद ने दिखाई हरी-झंडी
x
Vande Bharat Train: रीवा रेलवे स्टेशन में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना।

Rewa To Udaipur Vande Mataram Train: रेल सेवाओं को लेकर रविवार का दिन रीवा के लिए अंहम रहा, जब रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा ने रीवा से उदयपुर के लिए चलाई गई वंदे मातरम ट्रेन (Vande Mataram Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। ज्ञात हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 31 जुलाई को उदयपुर दौरे के दौरान स्पेशल रेलसेवा का शुभारंभ किए है। जिसमें रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की उन्होने शुरूआत की है।

देश के कोने-कोने से ट्रेनों की होगी आवाजाही

Vande Mataram Train Root: रीवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा के शुभारम्भ समारोह में विधायक राजेन्द्र शुक्ल सहित रेल अधिकारी एवं अन्य अतिथी मौजूद रहे। उपस्थित सांसद श्री मिश्र (Janardan Mishra) और विधायक राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने कहा कि रीवा रेल लाइन का लगातार विस्तार हो रहा है। आने वाले समय में देश के कोने-कोने यह रेलवे स्टेशन जुड़ जाएगा। उन्होने कहा है कि रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) का विस्तार लगातर किया जा रहा है और जो भी जरूरतें होगी, उसे पूरा करने का काम किया जाएगा।

21 स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेन

Rewa To Udaipur Vande Mataram Train Stations: यह रेलसेवा मार्ग में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर,बीना मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, बारां,अन्ता, सोगरिया, बूंदी, माण्डलगढ, चन्देरिया, कपासन, मावली जं. और राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सेकण्ड एसी, 01 सेकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बें है।

रात 8.55 बजे होगी रवाना

Rewa To Udaipur Vande Mataram Train Time: रेल अधिकारियों ने बताया कि यह नियमित रेलसेवा गाड़ी सं 02181, रीवा-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 07 अगस्त से 28 अगस्त तक रीवा से प्रत्येक रविवार को 20.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 14.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी सं. 02182, उदयपुर सिटी -रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 01 अगस्त से 29 अगस्त तक (05 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक सोमवार को 17.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 10.35 बजे रीवा पहुंचेगी।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story