रीवा

वैक्सीनेशन महाअभियान 2.0: रीवा संभाग में लगे 1,74,259 टीके, रीवा जिले में सर्वाधिक 69,018 लोगों को वैक्सीन शॉट लगे

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
25 Aug 2021 9:00 PM IST
Updated: 2021-08-25 15:36:27
वैक्सीनेशन महाअभियान 2.0: रीवा संभाग में लगे 1,74,259 टीके, रीवा जिले में सर्वाधिक 69,018 लोगों को वैक्सीन शॉट लगे
x

वैक्सीनेशन महा अभियान

रीवा जिले में शाम 8 बजे तक 69 हजार 018, सतना जिले में 51 हजार 912, सीधी जिले में 22 हजार 346 तथा सिंगरौली जिले में 30 हजार 983 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये.

रीवा। रीवा संभाग के सभी जिलों में टीकाकरण महाअभियान 2.0 (Vaccination Maha Abhiyan 2.0) पूरी तरह से सफल रहा। संभाग में 25 अगस्त को अभियान के प्रथम दिन 1,74,259 टीके लगाये गये। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिये सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था।

मौसम खुशनुमा होने के कारण दोपहर में टीकाकरण केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया। कई केन्द्रों में टीकाकरण कराने वालों की लंबी कतारें देखी गयी। संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा सभी जिलों के कलेक्टर, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों तथा कोरोना वालेंटियर्स ने अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।

टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिन संभाग के रीवा जिले में शाम 8 बजे तक 69 हजार 018, सतना जिले में 51 हजार 912, सीधी जिले में 22 हजार 346 तथा सिंगरौली जिले में 30 हजार 983 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये।

कई टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन समाप्त होने के बाद अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराकर टीकाकरण कराया गया। शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में टीका एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से बस्ती में जाकर टीकाकरण की सुविधा दी गई। संभाग में 18 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान का लाख उठाते हुए प्रथम डोज तथा दूसरी डोज के टीके लगवाये।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story