रीवा

रीवा में ब्राउन शुगर-स्मैक के शौकीनों को बेचते थे 'जन्नत की पुड़िया', 3 गिरफ्तार

rewa mp news
x
Rewa MP News: जिले में नशे के जहर ने अपनी जड़े काफी गहरे तक जमा ली है।

Rewa MP News: जिले में नशे के जहर ने अपनी जड़े काफी गहरे तक जमा ली है। क्या आम क्या खास, क्या गरीब-क्या अमीर। जिसकी जितनी जेब भारी उसे उतनी ही कीमती नशे की सामग्री बाजार में मिल जाती हैै। जरूरत है तो जेब ढीली करने की।

जिले का युवा वर्ग किस कदर नशे की गिरफ्त में है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब रीवा में ब्राउन शुगर और स्मैक जैसे मंहगी नशे की सामग्री की मांग बढ़ी है। जिले के दो थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर और स्मैक के साथ आरोपियों को पकड़ा है।

पहली कार्रवाई-

सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लोही के समीप ब्राउन शुगर बेचने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी युवकों को पकड़ लिया। युवक के पास मौजूद बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस को आरोपियों के पास से 2.41 ग्राम ब्राउन शुगर मिली।

जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 15 हजार बताई गई है। पकडे़ गए आरोपी आशीष दुबे पुत्र सुनील दुबे निवासी खाम्हा और प्रभाकर उर्फ बिट्टू जायसवाल पुत्र कृष्ण कुमार जायसवाल निवासी समान को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियां को जेल भेज दिया गया है।

दूसरी कार्रवाई-

नशे के खिलाफ दूसरी कार्रवाई चोरहटा थाने के नौबस्ता चौकी पुलिस द्वारा की गई। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली कि युवक राजेश प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह 37 वर्ष निवासी बरती छिबौरा रामपुर बाघेलान नशीला पदार्थ स्मैक बेच रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 5.5 ग्राम स्मैक जब्त की है। जब्त स्मैक की कीमत 11 हजार बताई गई है। युवक के पास से पुलिस ने स्मैक तौलने के लिए रखी इलेक्ट्रानिक तराजू भी जब्त की है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story