- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में गायों की मौत...
रीवा में गायों की मौत पर बवाल, बजरंग दल ने हंगामा-प्रदर्शन कर बाजार को कराया बंद
MP Rewa News: जिले के मनगवां थाना अंतर्गत मलकपुर तालाब (Malakpur Talab) के समीप दो दिन पूर्व दो गायों की मौत के बाद आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मनगवां बाजार को पूरी तरह से बंद करा दिया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा प्रदर्शन किया। बताया गया है कि कार्यकर्ता गायों के मौत की वजह को जहां हत्या बता रहे हैं, वहीं प्रशासन द्वारा इसे दुर्घटना माना जा रहा है। कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर प्रशासनिक अमले के साथ ही पुलिस नजर बनाए रखे हुए है।
क्या है मामला
बताया गया है कि गत दिवस मलकपुर तालाब के समीप दो गाएं मृत अवस्था में पाई गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृत गायों को अपने कब्जे में लेकर वेटनरी के चिकित्सकों द्वारा गायों के शव का पीएम कराया गया। इधर गायों की मौत को हत्या बताते हुए बजरंग दल (Bajrang Dal) द्वारा थाने में शिकायत की गई। इसके साथ ही इस संबंध में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन में गायों की हत्या करने के आरोपियों का पता लगाने और कानूनी कार्रवाई की बात कही गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना की बात आ रही सामने
मनगवां पुलिस की माने तो गायों की मौत का कारण दुर्घटना है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इस बात की पुष्टि होने की बात पुलिस ने कही है। इसके अलावा पीएम रिपोर्ट में भी गायों की मौत का कारण दुर्घटना बताया गया है। पुलिस के अनुसार गायों की मौत का कारण दुर्घटना की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त भी कर लिया है। लेकिन बजरंग दल द्वारा गायों की मौत का कारण हत्या बताते हुए रविवार को बाजार बंद कराया गया।
आचार संहिता का उल्लंघन
चुनाव के चलते पूरे जिले में आचार संहिता लगी हुई है। अचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बजरंग दल द्वारा बाजार बंद कराने सहित प्रदर्शन किया गया। पुलिस के अनुसार बजरंग दल द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाने में प्रकरण दर्ज किया जा सकता है। हालांकि अभी तक थाने में किसी प्रकार का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।
वर्जन
दो गायों की मौत के बाद बजरंग दल द्वारा मनगवां बाजार बंद कराया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा-प्रदर्शन किया गया। पुलिस पूरी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
जेपी पटेल, थाना प्रभारी मनगवां
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher