रीवा

रीवा के जिपं सभागार में मीटिंग के दौरान हंगामा, अध्यक्ष अभय मिश्रा पर गुंडे बुलाकर धमकाने का आरोप, SP से शिकायत

रीवा के जिपं सभागार में मीटिंग के दौरान हंगामा, अध्यक्ष अभय मिश्रा पर गुंडे बुलाकर धमकाने का आरोप, SP से शिकायत
x

रीवा के जिपं सभागार में मीटिंग के दौरान हंगामा, अध्यक्ष अभय मिश्रा पर गुंडे बुलाकर धमकाने का आरोप, SP से शिकायत

सदस्य जयवीर, श्रीमती विभा पटेल (Vibha Patel) सहित आधा दर्जन सदस्य जिपं अध्यक्ष अभय मिश्रा (Abhay Mishra) के द्वारा गुंडे बुलाकर डराने की शिकायत दर्ज कराने एसपी नवनीत भसीन (Navneet Bhasin) के पास पहुंचे

रीवा। जिला पंचायत (Zila Panchayat) सभागार में आयोजित नलजल योजना समिति की समीक्षा बैठक हंगामेदार रही। सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर परफार्मेंस राशि में मनमानी किए जाने का जहां आरोप लगाया है वहीं सदस्य जयवीर, श्रीमती विभा पटेल (Vibha Patel) सहित आधा दर्जन सदस्य जिपं अध्यक्ष अभय मिश्रा (Abhay Mishra) के द्वारा गुंडे बुलाकर डराने की शिकायत दर्ज कराने एसपी नवनीत भसीन (Navneet Bhasin) के पास पहुंचे।

सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित नलजल योजना की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। जिस पर कुछ सदस्यों ने परफार्मेस राशि में मनमानी किए जाने पर जिपं सीईओ से शिकायत दर्ज कराई है। गौर करने वाली बात यह है कि सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसकी जानकारी के बाद सभाकक्ष से अध्यक्ष उठकर चले गए। अधिकारियों के बैठक में न आने के चलते मुद्दे पर चर्चा ही नहीं हो सकी।

वरिष्ठ सदस्य जयवीर ने जिपं सीईओ स्वप्निल वानखेड़े से यह शिकायत दर्ज कराई कि अध्यक्ष परफार्मेस की राशि एक मुस्त अपने क्षेत्र में भेज दिए हैं। जबकि उस राशि पर सब सदस्यों का अधिकार है। उन्होंने हवाला दिया कि मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम में यह स्पष्ट है कि कोई भी सदस्य न तो अपने क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्र में राशि दे सकता है और न ही इस पर मनमानी की जा सकती है। सभी सदस्यों का इसमें बराबर का अधिकार होता है। ऐसी स्थिति में अध्यक्ष ने जबरन विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थित में प्रस्ताव पास कराकर दो करोड़ रुपए बसामन मामा में बनने वाली पीसीसी रोड के लिए जारी करना चाह रहे हैं।

अध्यक्ष पर लगाया डराने का आरोप

जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह, उपाध्यक्ष विभा पटेल एवं अविनाश शुक्ला ने यह आरोप लगाया है कि जिप अध्यक्ष अभय मिश्रा द्वारा कुछ गुंडे बुलाकर उन्हें डराने का प्रयास किया है। उनका आरोप है कि उनके जाने के बाद चार-पांच गाड़ियों में भरकर लड़के आए थे जिन्हें देखते ही हम लोग CEO स्वप्निल वानखेड़े के पास पहुंच कर उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। श्रीमती पटेल का कहना है कि खुद सीईओ स्वप्रिल वानखेड़े हम लोगों को सुरक्षित दूसरी गाड़ी में बिठाकर जिला पंचायत से बाहर भेजें हैं। हालांकि उनका यह आरोप कितना सत्य है यह कह पाना सही न होगा।

एनीकट को पहले दे चुके चार करोड़

जिला पंचायत सदस्य अविनाश शुक्ला द्वारा यह आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा बसामन मामा एनीकट के लिए चार करोड़ रुपए पूर्व में दे चुके हैं। इसके बाद पीसीसी रोड के लिए यह दो करोड़ रुपए जिला पंचायत की राशि देना चाह रहे है।खास बात यह है कि पीसी रोड के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपया दिए जाने की बात भी सदस्यों द्वारा कही गई है।

बताया गया है कि इसी संदर्भ में एक बैठक नईगढ़ी में बुलाई गई थी। जिसमें जिपं अध्यक्ष ने दो करोड़ रुपया पीसी रोड के लिए पास करा लिया गया है। एसपी के पास शिकायत दर्ज कराने वालों में जिला पंचायत के सदस्य जयवीर सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, प्रीतम सिंह, अशोक, बृजेश सिंह, अविनाश शुक्ला मुख्य थे।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story