रीवा

रीवा में रिटायर्ड फौजी की दुर्घटना से मौत के बाद बवाल, पुलिस कर्मियों से मारपीट कर वाहन में तोड़फोड

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा जिले के मउगंज थाना अंतर्गत बहुती गांव के पास रिटायर्ड फौजी की दुर्घटना से मौत के बाद बवाल

Rewa MP News: रीवा जिले के मउगंज थाना अंतर्गत बहुती गांव के पास रिटायर्ड फौजी की दुर्घटना से मौत के बाद बवाल हो गया। घटना शुक्रवार के देर रात तकरीबन 9 से 10 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद मृतक के गांव से काफी संख्या में ग्रामीण पहुच गए और नेशनल हाईवे 135 को जाम कर दिए। वही मामले को शांत कराने पहुची 100 डायल स्टाफ के साथ मारपीट करने के साथ ही वाहन में तोड़फोड़ भी किए है। जिसके बाद भारी पुलिस बल पहुच कर स्थित को कंट्रोल किया है।

यह थी घटना

जानकारी के तहत रीवा-हनुमना हाइवे मार्ग 135 में बेकाबू ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहां से निकल रहे राहगीरों ने मृतक पहचान रिटायर्ड फौजी प्रमोद पांडे के रूप में किया और उनके घर वालों को सूचना दी। जंहा मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने जाम लगने के साथ ही पुलिस वाहन में तोड़फोड एवं वाहन चालक के साथ न सिर्फ मारपीट किए है बल्कि एम्बुलेंस के चालक के साथ भी छीना झपटी करते हुए मुक्के जड़ दिए।

पुलिस अधिकारियों ने सम्हाला मोर्चा

बढ़ते विवाद की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और ग्रामीणों से बातचीत किए। जहां ग्रामीणों का कहना था कि पहले ट्रक चालक को पुलिस गिरफ्तार करें और ट्रक को जब्त करें। वही पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हो पाया।

वर्जन

रात में दुर्घटना के बाद कुछ लोगो ने विवाद किया था। समझाइस के बाद मामला शांत हो गया है। दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।

श्वेता मोर्य, थाना प्रभारी मउगंज रीवा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story