रीवा

रीवा में बेकाबू ट्रक 4 यात्री बसों को टक्कर मार दुकान में घुसा, मची भगदड़, मनगवां-प्रयागराज हाईवे की घटना

rewa bus accident
x
Rewa Bus Accident News: रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत कलवारी में हुआ सड़क हादसा

Rewa Bus Accident News: मनगवां -प्रयागराज मार्ग में हादसे थमने का नाम नही ले रहे है और आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। ऐसी ही एक घटना रविवार की सुबह 5 बजे घटी है। जहां बेकाबू ट्रक एक-दो नही बल्कि 4 यात्री बसों को ठोकर मारते हुए एक दुकान में जा घुसा। इस घटना से जहां बस चित हो गई वही मौजूद लोगो में भगदड़ मच गई।यह हादसा रीवा जिले के मनगंवा-प्रयागराज हाईवे मार्ग गढ़ थाना के कलवारी का बताया जा रहा है। जंहा रविवार की अल सुबह 5 बजे बजरंग ढ़ाबा के सामने खड़ी 4 यात्री बसों को ट्रक टक्कर मारकर उनके परखच्चे उड़ा दिए वही दुकान को छतिग्रस्त कर दिया।

कोल्हापुर से प्रतापगढ़ जा रहा था ट्रक

जानकारी के तहत हादसे का सबब बना यह यह ट्रक कोल्हापुर से प्रतापगढ़ जा रहा था। बजरंग ढ़ाबा में सुबह पहुचा तो कोहराम मचा दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है। दरअसल जिस समय यह हादसा हुआ है उस समय बसों के यात्री बस से उतर कर ढ़ाबा में जल पान कर रहे थें, जिसके चलते सभी बसें सड़क के किनारे खाली खड़ी थी। यही वजह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नही हुआ है। अगर बस में यात्री सवार होते तो बड़ी जनहानि से इंकार नही किया जा सकता था।

लगातार हो रही घटानएं

ज्ञात हो कि लगातार हादसे होने से मनगंवा-प्रयागराज नेशनल हाईवें मार्ग इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसके पूर्व गढ़ थाना क्षेत्र में ही अनुपपुर से प्रयागराज जा रही यात्री बस ट्रक में जा घुसी थी, जिसमें 2 लोगो की मौत हो गई थी, इसी तरह सोहगी पहाड़ में एक माह पूर्व ही बस हादसे में 15 लोगो की मौत हुई थी, वही एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है।

प्रशासन की नीति भी नही आ रही काम

ज्ञात हो कि सोहगा पहाड़ सहित हाईवें मार्ग में लगातार हादसे होने के चलते रीवा प्रशासन इसे कंट्रोल करने के लिए भ्रमण करके जरूरी कदम उठा रहा है, बाबजूद इसके हादसें थमने का नाम नही ले रहे है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story