- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- तेंदुआ की मौत के मामले...
रीवा। फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए करंट में फंसकर तेंदुआ की मौत हो गई थी जहां आरोपियों ने मृत तेदुआ का चमड़ा निकालकर उसे चुपचाप जंगल में दफना दिया था। इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जहां मुखबिर की सूचना तेदुआ की मौत के मामले में सिरमौर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। जबकि दो आरोपी फरार बताए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वन अमले ने तेंदुआ मारने के आरोप में जवा थाना के भनगवां निवासी करण कोल व सीताराम कोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं गेंदालाल कोल एवं सुदामा कोल की तलाश वन अमले द्वारा की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि आरोपीगण जंगली जानवरों से बचाव के लिए अपने खेत में करंट लगाये हुये थे। कुछ दिन पूर्व तेंदुआ उनके खेत में घुसने का प्रयास किया जिसकी करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। आरोपियों ने तेंदुआ को मृत देख उसका सिर काट एंव चमड़े को निकाल कर शव को जंगल में छिपा दिया। शव जब बदबू मारने लगा तो लोगों ने वन अमले को जानकारी दी।
मौके पर पहुंचा वन अमला तेदुआ के मारे जाने की पुष्टि करते हुये आरोपियों का पतासाजी कर प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 9, 39, 50 एंव 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलास शुरु कर दी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को आरोपी करण कोल और सीताराम कोल हाथ लग गये। जिन्हें गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।