- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में ऑटो से...
रीवा में ऑटो से सवारियों को पैसा पार करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार, वाहन मालिक फरार, पुलिस ने जब्त किए 23 हजार रूपए
MP Rewa News: ऑटो से सवारियों का पैसा पार करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। जबकि वाहन मालिक फरार है। आरोपियों ने दो सवारियों से 35 हजार रूपए पार किए थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 35 हजार में से 23 हजार रूपए बरामद कर लिया है। आरोपी भाईयों को पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा फरार वाहन मालिक की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई समान थाना पुलिस द्वारा की गई है।
पुलिस ने बताया कि गत दिवस ऑटो से पैसा पार होने की शिकायत थाने में की गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के संबंध में सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर दोनो संदेहियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने ऑटो में सवारियों से पैसे पार करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुराए गए पैसों में से 23 हजार जब्त भी कर लिया है।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने ऑटो से सवारियों का पैसा पार करने के मामले में जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें विकास साहू और उसका छोटा भाई हिमांशू साहू पुत्र रामकरण साहू निवासी निपनिया सिटी कोतवाली शामिल है। आरोपियों ने वाहन मालिक मनोज चिकवा के साथ मिल कर पैसे पार करने की बात कही है। चुराए गए 35 हजार में से 12 हजार वाहन मालिक मनोज को देने की बात भी आरोपियों ने पुलिस को बताई है।
केस 1ः 25 हजार कर दिए पार
फरियादी दिनेश लोनिया पुत्र बैजनाथ लोनिया निवासी उलही खुर्द मनगवां हाल निवासी सिविल लाइन कालोनी द्वारा 16 जुलाई को समान थाने में 25 हजार चोरी होने की शिकायत की थी। फरियादी ने अपने शिकायती आवेदन में कहा था कि ऑटो से उसका 25 हजार रूपए पार हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
केस 2ः ऑटो से निकाल लिए 10 हजार
नईगढ़ी निवासी सतेन्द्र मिश्रा 28 वर्ष की जेब से ऑटो से 10 हजार रूपए पार हो गए थे। फरियादी द्वारा पैसे चोरी होने की शिकायत थाने में की गई। गौरतलब है कि इस मामले में भी आरोपियों ने 16 जुलाई को ही रूपए पार किए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों ही मामलों में आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। बीते दिवस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher