रीवा

रीवा में होंगे दो नए औद्योगिक क्षेत्र, 100 हेक्टेयर भूमि पर विकसित करने के लिए कलेक्टर ने भेजा राज्य सरकार को पत्र

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
12 Aug 2021 10:03 AM IST
Updated: 2021-08-12 04:41:57
रीवा में होंगे दो नए औद्योगिक क्षेत्र, 100 हेक्टेयर भूमि पर विकसित करने के लिए कलेक्टर ने भेजा राज्य सरकार को पत्र
x

सांकेतिक तस्वीर

जिले में दो नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए रीवा कलेक्टर ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है. जिसमें हनुमना एवं त्योंथर के 100 हेक्टेयर भूमि पर क्षेत्र विकसित करने की अनुमति चाही गई है.

रीवा। जिले के विकास में बहुत जल्दी चार चांद लगने वाले हैं। जिस जिले में जितने ज्यादा उद्योग हो उसे उतना ही सम्पन्न माना जाता है। अब जिले का विकास इसी थीम पर किया जायेगा। इसके लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जाने लगा है। जिले में दो नए औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में लगभग 100 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए त्योंथर में तथा हनुमना तहसील की भूमि उद्योग विभाग को हस्तांतरित की गई है। जहां उद्योग स्थापना के लिए लैण्ड बैंक बनाया जा रहा है।

खाद्य प्रसंस्करण यूनिट स्थापित होगा

औद्योगिक विकास निगम और लघू एवं मध्यम उद्योगो की स्थापना करने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित होगी। उक्त जगहों में खाद्य प्रसंस्करण इकाई विकाश की प्रबंल सम्भावना देखी जा रही हैं।

त्योथर तथा हनुमना में होगा विकास

जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए त्यौथर तहसील के ग्राम घूमा कटरा में 56.54 हेक्टेयर, तो हनुमना तहसील के मदरावल गांव में 43.31 हैक्टेयर भूमि उद्योग विभाग को हस्तांतरित की गई हैं। अगर कोई भी कम्पनी उद्योग स्थापित करने वाली है उसे तुरंत जमीन मुहैया कर दिया जायेगा जिससे वह अपना उद्योग लगा सके।

बाहर से आयेंगे उद्योग

उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक का कहना है कि जिन दो जगहों को उद्योग के लिए विकसित किया जा रहा है वह क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा के काफी नजदीक है। ऐसे में यूपी के साथ ही बाहर के उद्योग भी लगेगें। बारह के उद्योग को ऐसा स्थान मिलने से वह दो प्रदेश में अपना व्यापार कर सकते है। गत वर्ष रीवा में आयोजित औद्योगिक विकास कार्यशाला में उत्तरप्रदेश के कई उद्यमियों ने रीवा जिले में उद्योगों की स्थापना में रूचि दिखाई थी।

जिले की बोरोजगारी होगी दूर

नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से बेरोजगारों को रोजगार मिलने की सम्भावना बढ जायेगी। आज जिले का युवा इंजीनियरिंग तथा व्यापारा जैसे क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेरोजगार है। उसे काम की तलाश में जिले के साथ ही प्रदेश के बाहर का रुख करना होता है। लेकिन यहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से लगने वाले बडे ओर छोटे उद्योगों में आसानी से रोजगार मिलेगा। वही छोटे बडे काम यहा का भी कर सकेगा।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story