रीवा

रीवा में हुए दो भीषण हादसे, कार सवार तीन लोगो की मौत, स्कार्पियों पलटने से 5 घायल

MP Shahdol News
x
रीवा के दुआरी बाईपास में डम्फर की टक्कर से कार सवार तीन लोगो की मौत हो गई है.

MP Rewa News: बीते 24 घंटे के अंतराल में रीवा जिले में दो बड़े हादसे हुए है। जहाँ यूपी के कार सवार तीन लोगो की डम्फर की टक्कर लग जाने से मौत हो गई है वही तीन लोग घायल हुए हैं तो स्कार्पियों पलटने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।

रीवा बाईपास में हुआ भीषण हादसा

शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत दुआरी बाईपास में भीषण हादसा हो गया है। जहाँ डम्फर की टक्कर लग जाने से कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन लोगो की मौत हो गई है। उनकी पहचान सौरभ यादव 27 वर्ष, जय सिंह 36 वर्ष एवं साक्षी सभी निवासी प्रयागराज उत्तर-प्रदेश के रूप में की गई है।

शारदा माता के दरबार जा रहे थे कार सवार

बताया जा रहा है कि यादव परिवार के लोग दो अलग-अलग वाहनों से मैहर देवी माता के दर्शन करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। वे बाईपास में एक ढाबे में खाना खाने के बाद मैहर के लिए रवाना हुए थें। दुआरी बाईपास में डम्फर ने कार को सीधी टक्कर मार दिया और इससे कार के न सिर्फ परखच्चे उड़ गए बल्कि कार में बैठे 6 लोगो में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोगो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

स्कार्पियों पलटी, 5 लोग घायल

वही दूसरी दुर्घटना जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत लटियार गांव के पास सोमवार की आधी रात दो बजे हुई। पुलिस के मुताबिक रात में उन्हे सूचना मिली थी की स्कार्पियों पलटी हुई और उसमें लोग फंसे हुए है। मौके पर पहुची 100 डायल पुलिस ने वाहन के अंदर फंसे लोगो को बाहर निकाला और अस्पताल ले गई।

प्रयागराज से लौट रहे थें वाहन सवार

बताया जा रहा है कि स्कार्पियों सवार यूपी के प्रयागराज से लौट रहे थें और सेमरिया क्षेत्र स्थित अपने गांव जा रहे थें। हादसे में स्कार्पियों सवार राज द्विवेदी, संदीप शुक्ला, चंद्रवती शुक्ला सहित दो अन्य महिलाएं घायल हो गई है।

Next Story