- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में उर्रहट गोली...
रीवा में उर्रहट गोली कांड के दो आरोपी गिरफ्तार / वारदात के बाद सीधी भाग गए थें, कोर्ट में सरेंडर की फिराक में थें, इसके पहले ही पुलिस ने रतहरा में दबोच लिया
Urrahat Rewa Firing Case / रीवा. बीते 3 जुलाई को दिनदहाड़े शहर के उर्रहट में हुए गोली कांड के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरारी काटने रीवा से सीधी भाग गए थे. इसके बाद रीवा वापस आकर कोर्ट में सरेंडर करने की फ़िराक में थें, इसके पहले ही समान पुलिस ने दोनों को रतहरा में दबोच लिया.
गोली कांड के दोनों आरोपियों शिवम सिंह परिहार एवं पंकज साकेत को सोमवार की देर रात समान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों घटना कारित करने के बाद सीधी भाग गए थें. जहां भी पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. लेकिन सोमवार की रात पुलिस को तब सफलता मिली जब दोनों कोर्ट में सरेंडर करने के लिए रीवा वापस आ रहें थें, वे इसके पहले ही समान पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
क्या है मामला
शनिवार 3 जुलाई को दोपहर लगभग 1.10 बजे शहर के उर्रहट में गोली चालन की घटना हुई. मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार एक किराए के मकान में पार्टी कर रहें 3 युवकों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एक युवक उदय उर्फ़ राहुल मिश्रा की कनपटी में 315 बोर के देसी कट्टे से गोली मारी गई थी. राहुल की अस्पताल में पहुँचने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.
मकान मालिक के बेटे रवि सेन ने पुलिस को बताया कि राहुल मिश्रा निवासी अनंतपुर को फोन करके कमरे में बुलाया गया था. इसके बाद वहां मौजूद शिवम सिंह परिहार एवं पंकज साकेत के साथ गांजा पार्टी हुई. इसके पहले ही रवि अपने कमरे में खाना खाने के लिए आ गया था. और उसे गोली चलने की आवाज आई. वह अपने कमरे से बाहर निकला तो शिवम सिंह परिहार एवं पंकज साकेत वहां से भागते हुए नजर आएं.
मामले की रिपोर्ट रवि सेन द्वारा समान थाना में 3 जुलाई को दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307.34 ताहि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर गंभीर हालत में उदय मिश्रा को SGMH में दाखिल कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उदय मौत हो गई थी. तब प्रकरण में 302 की धारा बढ़ाई गई.
आरोपियों को पकड़ने एसपी ने बनाई थी टीम
गोली चलाने के बाद से ही दोनों आरोपी बाइक क्रमांक MP17 MT 0717 को लेकर फरार हो गए थें. रीवा एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई थी. मुखबिर के बताये अनुसार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम सीधी पहुंची. जहां शिवम सिंह परिहार के रिश्तेदारों से पुलिस के अधिकारी मिले. रिश्तेदारों को सख्त हिदायत दी गई कि हत्या जैसी वारदात करके शिवम सिंह अपने साथी सहित यही के लिए भागा है. यदि आता है तो उसे समान थाना में पेश करें.
ऐसे आए गिरफ्त में
पुलिस का दावा है कि आरोपी शिवम सिंह परिहार पिता शिवराज सिंह 22 वर्ष निवासी सिरखिनी थाना रायपुर कर्चुलियान और पंकज देवांगन पिता बैजनाथ साकेत 24 वर्ष निवासी अतरहरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना हाल उर्रहट को रतहरा बाईपास में गिरफ्तार किया गया है. दोनों को गिरफ्तारी के बाद समान थाना लाया गया है. जहां उनसे पूंछताछ की जा रही है.
खेल-खेल में चली गोली
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन खेल-खेल में गोली चली है. यह भी बताया जा रहा है कि कट्टा मृतक उदय उर्फ़ राहुल मिश्रा का था. दावा है कि तीनों दोस्त बैठकर हसी मजाक कर रहें थें. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना के वक़्त मकान मालिक का बेटा रवि सेन भी वहीं मौजूद था.