- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- एमपी के रीवा में चोरी...
एमपी के रीवा में चोरी की तीन बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
MP Rewa News : रीवा जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। पकडे़ गए आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गत दिवस फरियादी द्वारा बाइक चोरी की शिकायत थाने में की गई थी। फरियादी ने अपने शिकायती आवेदन में बताया था कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बाइक पार कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में गत दिवस पुलिस को आरोपी के संबंध में सूचना मिली कि आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली।
ये हैं आरोपी
आरोपियों में जयंत चिकवा पुत्र भारत चिकवा 18 वर्ष निवासी चिकान टोला सिटी कोतवाली और सोनू उर्फ तनवीर अंसारी पुत्र पप्पू उर्फ रफीक अंसारी 20 वर्ष चिकान टोला शामिल है।
दो और बाइक जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। उनके खिलाफ थाने में चोरी के कई प्रकरण पूर्व से दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने दो और बाइक चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो और बाइक जब्त की। इस प्रकार पुलिस ने कुल तीन चोरी की बाइक आरोपियों के कब्जे से दस्तयाब की।
वर्जन
चोरी की तीन बाइक के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher