रीवा

REWA: व्यापारी ने ननि कर्मचारी को जड़ा थप्पड, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ वाक्या

REWA: व्यापारी ने ननि कर्मचारी को जड़ा थप्पड, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ वाक्या
x
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद का मामला सामने आया है।

रीवा शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने एक साथ पूरे शहर में मुहिम चलाई है। इससे व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है। पिछले 24 घंटो से चलाए जा रहे अभियान के दौरान विवाद की स्थित भी निर्मित हुई है।

ननि कर्मचारी को जड़ा थप्पड़

बताया जा रहा है कि खन्ना चौराहे से प्रकाश चौराहे के बीच पुलिस और नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने लगा तो व्यापारी न सिर्फ विवाद करने लगे बल्कि नगर निगम कार्यालय के सामने एक व्यापारी ने नगर-निगम कर्मचारी को जोर का थप्पड़ जड़ दिया। कुछ समय के लिए तो सभी सन्न रहे गए और फिर मौजूद पुलिस कर्मी उक्त युवक को पकड़ कर ले गई।

जगह-जगह चला अभियान

कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी, नगर निगम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर शहर भर में वर्षों से दुकानदार द्वारा जमाए हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की है। कार्रवाई में यातायात डीएसपी मनोज वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सच्चितानंद के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे किया गया। शहर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह अपने दलबल स्टाफ के साथ नगर निगम उपयंत्री अंबरीश सिंह,रमेश सिंह,हरेराम मिश्रा अतिक्रमण प्रभारी आनन्द पाल सिंह एवं समस्त उड़नदस्ता दल द्वारा घोड़ा चौराहा, प्रकाश चौराहा, सराफा मार्केट, गुढाई बाजार, सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। वही सिविल लाईन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आरके वर्मा अपने स्टाफ के साथ खन्ना चौराहा, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ एवं सामान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता एवं नगर निगम स्टाफ द्वारा नया बस स्टैंड ,समान तिराहा, संजय नगर, नेहरू नगर, से अतिक्रमण हटाया गया है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story