रीवा

रीवा में 21 किलो गांजा के साथ दबोचे गए तीन तस्कर, कार से ला रहे थे खेप

Sanjay Patel
13 March 2023 4:52 PM IST
रीवा में 21 किलो गांजा के साथ दबोचे गए तीन तस्कर, कार से ला रहे थे खेप
x
Rewa News: पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा है जिनके पास से 21 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा है जिनके पास से 21 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इनके पास गांजा होने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामला रीवा जिले के हनुमना का बताया गया है।

आगे बाइक कर रही थी पायलेटिंग

एमपी रीवा की हनुमना पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई नेशनल हाइवे-135 मशुरिहा अंडरब्रिज के नीचे की। यह गांजे की खेप मऊगंज के पटेहरा की तरफ से हनुमना की ओर लाई जा रही थी। इसकी पायलेटिंग आगे चल रही बाइक क्रमांक एमपी 17 एमजेड 7586 द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान मामले की सूचना मुखबिर द्वारा हनुमना पुलिस को दी गई। जिस पर हनुमना पुलिस ने मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद हनुमना पुलिस द्वारा मशुरिहा अंडरब्रिज के पास घेराबंदी की गई। इस दौरान जैसे ही बाइक के पीछे कार आते दिखाई दी उसे रोक लिया गया। पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो 21 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कार में सवार दोनों तस्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि पायलेटिंग कर रहे बाइक सवार युवक को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। इन पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

हनुमना पुलिस द्वारा कार से 21 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। इस मामले में तीन तस्करों को हिरासत में लिया गया है जिसमें यज्ञभान साकेत पुत्र त्रिवेणी 40 वर्ष निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर, नकछेदी पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल 42 वर्ष निवासी हिनौता थाना अमिलिया जिला सीधी एवं मनोज सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह 50 वर्ष निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर शामिल हैं।

इनका कहना है

इस संबंध में हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव के मुताबिक 12 मार्च की सुबह कार में अवैध रूप से गांजा की खेप लाने की जानकारी मुखबिर द्वारा दी गई थी। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि गांजा की खेप की पायलेटिंग आगे चल रही बाइक द्वारा की जा रही है। इस मामले से पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को अवगत कराया गया। जिसके बाद टीम बनाकर दबिश दी गई। मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Next Story