रीवा

रीवा शहर से लापता हुईं 3 नाबालिग छात्राएं, 250 किमी दूर शहडोल के टॉकीज में गदर-2 देखते मिलीं

रीवा शहर से लापता हुईं 3 नाबालिग छात्राएं, 250 किमी दूर शहडोल के टॉकीज में गदर-2 देखते मिलीं
x
रीवा शहर से शुक्रवार की सुबह 7 बजे तीन नाबालिग छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए निकलीं और लापता हो गई. शाम को पता चला की तीनों रीवा से 250 किमी दूर शहडोल जिले के टॉकीज में गदर-2 देख रही हैं.

रीवा शहर से शुक्रवार की सुबह 7 बजे तीन नाबालिग छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए निकलीं और लापता हो गई. शाम को पता चला की तीनों रीवा से 250 किमी दूर शहडोल जिले के टॉकीज में गदर-2 देख रही हैं.

जानकारी के मुताबिक़, रीवा शहर के सिविल लाइन थानांतर्गत बृजमोहन धाम कॉलोनी से एक साथ पढ़ने वाली तीन बच्चियां कोचिंग के लिए शुक्रवार की सुबह घर से निकली लेकिन घंटो बाद भी कोचिंग नहीं पहुंची. तीनों बच्चों के कोचिंग न आने की जानकारी टीचरों ने परिजनों को दी. इसके बाद बच्चियों की तलाश शुरू हुई. दोपहर तक कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों को संदेह हुआ की बच्चियां संदिग्ध हालत में लापता हो गई. छात्राओं के अचानक लापता होने के चलते शहर में हड़कंप मच गया. इसके बाद परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई.

आनन फानन पुलिस ने खोजबीन शुरू की, CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि छात्राएं अपने-अपने घर से निकलने के बाद पड़रा स्थित जेपी गेट के पास एकत्रित हुईं. इसके बाद वे ढेकहा स्थित राजपूत गन फैक्ट्री के सामने संचालित कोचिंग सेंटर की तरफ पैदल रवाना हो गई.

पुलिस को CCTV के माध्यम से जानकारी हुई कि तीनों जब रॉयल सिनेमा के सामने पहुंची इसके बाद वहां से गुजर रही ऑटो रिक्शा को रोका और उस पर एक एक करके बैठ गई.

शहडोल के टॉकीज में फिल्म देखते मिलीं

तीनों छात्राएं शहर के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं. वे ढेकहा और रीवा न्यू बस स्टैंड के पास लगे CCTV में कैद हुई हैं. इसके बाद वे खुद ही शहडोल की तरफ जाने वाली बस में बैठीं. इसके बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने शहडोल पुलिस को खबर दे दी और पीछे से एक टीम रवाना कर दी. बच्चियां 250 किमी दूर शहडोल के एक टॉकीज में आज ही रिलीज हुई फिल्म 'गदर-2' देखते हुए मिलीं. पुलिस की टीम सकुशल बच्चियों को रीवा लेकर आ रही है, अपहरण जैसी किसी बात से पुलिस ने इंकार किया है.

बताया जा रहा है कि तीनों छात्राओं के पास मोबाइल था, जिसे उन्होंने स्विच ऑफ करके रखा हुआ था. लेकिन शहडोल पहुँचते ही उन्होंने मोबाइल ऑन कर लिया, जिससे पुलिस उन्हें ट्रेस भी करती रही और अंततः बच्चियां टॉकीज में मिलीं.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story