रीवा

अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा के मकान में घुस कर तोड़फोड़ कर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

rewa mp news
x
Rewa MP News: शहर के क्लास वन ऑफिसर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा प्रो. पंकज श्रीवास्तव के मकान में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Rewa MP News: शहर के क्लास वन ऑफिसर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा प्रो. पंकज श्रीवास्तव के मकान में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि इस मामले में नगर निगम के एक अधिकारी ने अपने पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हुए एडी रीवा के मकान में लगे अशोक के पेड़ को काट ले गए। इस दौरान नगर निगम अधिकारी और पड़ोसी द्वारा प्रो. श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले की शिकायत प्रो. श्रीवास्तव द्वारा समान थाने में की गई। लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

क्या है मामला

बताया गया है कि प्रो. श्रीवास्तव के मकान में वर्षों पुराना अशोक का पेड़ लगा हुआ था। इसकी पत्तियां पड़ोसी रमाकांत के बाउण्ड्री में गिरती थी। इसी बात को लेकर आए दिन दोनां के बीच विवाद की स्थिति भी बनती रहती थी। इसी परिप्रेक्ष्य में गत दिवस नगर निगम के अधिकारी अपने दलबल के साथ प्रो. श्रीवास्तव के मकान में पहुंचे और पेड़ को काट लिया। विरोध किए जाने पर प्रो. श्रीवास्तव से झूमाझटकी किए जाने के साथ ही धमकी भी दी गई।

एसपी से शिकायत

समान थाने में शिकायत किए जाने के बाद भी जब पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की तो मामले की शिकायत प्रो. श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक रीवा से की गई। एपी द्वारा मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

वर्जन

प्रो. श्रीवास्तव के मकान में पेड़ लगा हुआ था। जिसकी पत्तियां पड़ोसी के मकान में गिरती थी। नगर निगम में पड़ोसी द्वारा आवेदन दिया गया। जिसके बाद ननि अधिकारी द्वारा पेड़ काट लिया गया। धमकी और झूमाझटकी की बात गलत है। प्रो. श्रीवास्तव द्वारा शिकायती आवेदन थाने में दिया गया है।

सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी समान

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story