रीवा

मंदिर से चोरों ने पार की लड्डू गोपाल की 200 वर्ष पुरानी मूर्ति, रीवा पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Rewa MP News
x
Rewa MP News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महरन मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी करते हुए लड्डू गोपाल की तकरीबन दो सौ वर्ष पुरानी मूर्ति पार कर दी।

Rewa MP News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महरन मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी करते हुए लड्डू गोपाल की तकरीबन दो सौ वर्ष पुरानी मूर्ति पार कर दी। मंदिर के पुजारी अनीस द्विवेदी द्वारा चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने मे कर दी गई है। पुजारी द्वारा पुलिस पर सही कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मंदिर में भगवान लड्डू गोपाल की वर्षों पुरानी मूर्ति रखी हुई थी। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। बीते दिवस जब मंदिर के पुजारी मंदिर आए तब उन्हें चोरी का पता चला। मंदिर से मूर्ति किसने और कब चोरी की है इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुजारी द्वारा कालोनी के ही एक व्यक्ति पर चोरी का संदेह जताते हुए पुलिस से शिकायत की गई है।

24 घंटे नहीं पहुंची पुलिस

आरोप है कि सुबह के समय ही मंदिर में चोरी की शिकायत थाने मे कर दी गई थी। लेकिन 24 घंटे तक पुलिस मौका मुआयना करने मंदिर नहीं आई। पूरे दिन पुलिस मंदिर नहीं आई। रात करीब 12 बजे पुलिस मंदिर पहुंची और जांच की।

युवक पर संदेह

पुजारी की माने तो मंदिर के समीप असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हमेंशा ही बना रहता है। पुजारी द्वारा मोहल्ले के एक व्यक्ति पर चोरी का संदेह जताया गया है। इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक संदेही व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ शुरू नहीं की है।

वर्जन

मंदिर से मूर्ति चोरी होने की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story