- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- फिर सक्रिय हुआ चोर...
फिर सक्रिय हुआ चोर गिरोह, रीवा के गोविंदगढ़ में काट ले गये चंदन के हरे पेड़
Rewa News / रीवा न्यूज़ : कोरोना काल में अंडर ग्राउंड रहने वाले चंदन चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गये हैं और वारदात को अंजाम देने लगे हैं। चोरो ने गोविंदगढ (Govindgarh) में धावा बोलते हुए बगिया में लगा चंदन का पेड़ काट ले गये। बागिया मालिक को चोरी की जानकारी होने के बाद थाने में चोरी की रिर्पोट दर्ज कराई है।
चंदन चोरों ने गाविंदगढ में जगदीश प्रसाद गुप्ता के बगीचे में चंदन का पेड़ काट ले गये। बताया जाता है कि जगदीश प्रसाद पांच दिन पूर्व बगिया घूमने गये थें। तब चंदन का पेड सुरक्षित लगा हुआ था। लेकिन मंगलवार को चोर उसे काट ले गये। जिसकी जानकारी जगदीश प्रसाद को पडोसियों द्वारा दी गई।
थाने में की शिकायत
जानकारी के अनुसार जगदीश प्रसाद को चोरी की जानकारी होने के बाद वह मामले की सूचना पुलिस को दी हैं। उन्होने पुलिस को बताया कि चोर चंदन के पेड का तना काटकर ले गये। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले को जांच में लिया है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हांथ खाली है।
माना यह जा रहा है कि पुलिस चंदन चोरों को पकड़ने के लिए गंभीर नही हो रही हैं। तभी तो आये दिन चंदन चोर गिरोह समूचे जिले में अपना जाल फैलाए हुए हैं और घटना को अंजाम दे रहा है।
हालत यह है कि चंदन चोर गिरोह जिला मुख्यालय में भी अपने पैर पसार चुका है। अपनी हाथ कि सफाई दिखते हुए चोरों ने न्यायाधीष के बंगले से भी चंदन के पेड़ काटे जा चुके हैं। पुलिस के आला अधिकारी चोरों के पकडने के लिए कई बार थाना प्रभारियों को कह चुके हैं उसके बाद भी कोई सक्रियता नजर नही आ रही है।