- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा की इन महिलाओं को...
रीवा की इन महिलाओं को Ladli Bahna Yojana का लाभ मिलने में फंस गया पेंच, निराकरण के लिए एक दिन शेष
MP Ladli Behna Yojana 2023
Ladli Bahna Yojna 2023: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना मे पात्र महिलाओं का पंजीयन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 30 अप्रैल की अंतिम तारीख थी। जिले में करीब 400606 महिलाओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे गए। भरे गए कुल आवेदन पत्र में 7914 आपत्तियां दर्ज की गई। अब इन आवेदनों के निराकरण की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। अगर इस समय अवधि में इन आपत्तियों का निराकरण नहीं किया गया तो जिले की यह महिलाएं लाडली बहन योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाएंगी।
निराकरण के लिए शेष बचे 840 आवेदन
आवेदन के बाद रात को निराकरण करने के लिए विकासखंड वार समितियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेषित किया गया। बताया गया है कि विभिन्न समितियों के माध्यम से 7074 आवेदन पत्रों का निराकरण कर लिया गया। इसके पश्चात भी अभी 840 आवेदन पत्रों में दावा आपत्ति निराकरण किया जाना शेष है। इन दावे आपत्तियों का निराकरण 31 मार्च तक हर हाल मे किया जाना है।
कहां है कितनी दावा आपत्ती
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने निराकरण के लिए प्राप्त आवेदन जनपद और नगरी निकाय के लिए अलग-अलग सूची तैयार की है। जारी की गई सूची में जनपद पंचायत त्यौथर 861, मऊगंज में 786, हनुमाना में 1463, रायपुर कर्चुलियान में 614, सिरमौर में 989, रीवा में 448, नईगढ़ी में 662, जवा में 716 तथा गंगेव में 697 दावा आपत्ति दर्ज की गई है।
वही नगरी निकाय में नगर निगम रीवा में 216, नगर परिषद डभौरा में 12, नगर परिषद सिमरिया में 11, नगर परिषद सिरमौर में 83, नगर परिषद मनगवां में 26, नगर परिषद बैकुंठपुर में 15, नगर परिषद नईगढ़ी में 22, नगर परिषद गोविंदगढ़ में 38, नगर परिषद त्यौथर में 18, नगर परिषद गुढ में 24, नगर परिषद हनुमना में 81, नगर परिषद मऊगंज में 67 तथा नगरपरिषद चाकघाट में 28 आपत्ति दर्ज की गई है।
10 जून को आएगा खाते में पैसा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना एक अहम योजना मे से एक है। मुख्यमंत्री स्वयं योजना की प्रगति के लिए चिंतित रहते हैं। समय-समय पर योजना से जुड़े हुए कार्यों का फीडबैक भी ले रहे हैं। आने वाले 10 जून को सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राही लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपए की राशि भेजी जाएगी।