रीवा

रीवा सोहागी बस हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, आयुक्त एवं ADG ने किया निरीक्षण

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
28 Oct 2022 5:10 PM IST
Updated: 2022-10-28 11:42:26
Rewa Sohagi Bus Accident
x
Rewa Sohagi Bus Accident: रीवा के सोहागी पहाड़ पर हुए बस हादसे की जांच के लिए 10 सदस्यीय टीम गठित

Rewa Sohagi Bus Accident: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे के सोहागी पहाड़ पर हुए ह्रदय विदारक बस हादसे की अब मजिस्ट्रियल जांच किए जाने के आदेश दिए गए है। रीवा कलेक्टर (Rewa Collector) ने एडीएम शैलेन्द्र सिंह (ADM Shailendra Singh) के नेतृत्व में 10 सदस्यीय जांच टीम बनाई है। यह टीम अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

आयुक्त एवं एडीजी ने किया निरिक्षण

सोहागी पहाड़ पर हुए बस हादसे के बाद रीवा के संभाग आयुक्त अनिल सुचारी एवं एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव ने सोहगी पहाड़ एवं घटना स्थल का मौका मुआयना करके बस हादसा सहित घटना के कारणों को लेकर जानकारी लेने के साथ ही रीवा कलेक्टर को जांच के आदेश दिए थे।

21 अक्टूबर हुआ था हादसा

ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर को यूपी जा रही एक बस सोहागी पहाड़ पर एक ट्रेलर वाहन से टकरा गई थी। हादसा इतना भीषण रहा कि 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। वही दर्जनों यात्री घायल हो गए और उनका ईलाज अभी भी चल रहा है। जो जानकारी सामने आई थी, उसके तहत बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार होने के साथ कई अन्य बाते सामने आ रही है। वही हादसे के लिए सड़क की हालत को भी एक कारण माना जा रहा है। बहरहाल जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा।

सड़क की भी होगी जांच

बताया जा रहा है कि बस हादसे को लेकर जंहा मजिस्ट्रियल जांच होगी वही जांच टीम हादसा सहित सड़क की खामियों एवं बस हादसे से जुड़े जिम्मेदारों सहित कई अन्य बिन्दुओं पर जांच करके 10 दिन में अपनी जांच रिर्पोट सौपेगी। इसमें टीम देखेगी सोहागी पहाड़ की सड़क दशा वहां के टेक्निकल समस्या सहित अन्य प्रमुख बिन्दु शामिल किए गए है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story