- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- अभिलेखों में दर्ज 1545...
अभिलेखों में दर्ज 1545 तालाबो को पुर्नजीवित कर जल भराव की उठी मांगः REWA NEWS
रीवा। जिले के राजस्व रिकार्डो में दर्ज 1545 शासकीय तालाबो को पुर्नजीवित करके उनमें जल भराव कराये जाने की मांग जल जंगल जमीन बचाओ मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एवं समाज सेवी विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने शासन-प्रशासन की है।
बिना अनुमति बनाये जा रहे घर
उन्होने बताया कि जिले के रतहरी रघुराज सागर सहित 1545 राजस्व अभिलेखों में दर्ज बंदोबस्ती तालाबों को भू-माफियाओं ने प्रभावित करने का काम किया। जिसमें सैकड़ों बंदोबस्ती तालाबों को नष्ट कर अवैध निर्माण किए गए। शहर के वार्ड क्रमांक 15 रतहरी तालाब इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होने बताया कि 9.37 एकड़ जो राजस्व रिकार्डो मे तालाब भीटा के रूप मे दर्ज है, उक्त तालाब को अल्पआय वर्ग सोसायटी ने कई लोगों को विक्रय कर दिया। जहां बिना नगर पालिक निगम रीवा की अनुमति एवं स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर टाउन प्लैनिंग के बगैर अनुशंसा के भवन निर्माण कराए जा रहे हैं।
पानी का बढ़ रहा संकट
तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण से जलवायु और पर्यावरण पर व्यापक असर पड़ रहा है। उन्होने मांग की है कि जिले के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर तालाबों के स्वरूप को पुर्नस्थापित कराते हुये जल भराव कराये जाये है। जिससे आने वाले माह में तपती गर्मी के दौरान जिले के लोगो को पानी तालाबो से मिल सकें।