रीवा

रीवा में चोरी के संदेही की पुलिस कस्टडी में मौत, ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया था

पुलिस कस्टडी में मौत
x

पुलिस कस्टडी में मौत

रीवा के मऊगंज थाना में बंद चोरी के संदेही की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है.

रीवा के मऊगंज थाना में बंद चोरी के संदेही की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है. बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में पकड़कर पिटाई की थी.

मिली जानकारी के अनुसार मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के घुरेहता गांव का है. बुधवार-गुरुवार की रात करीब दो बजे आरोपी कमलेश कोल पुत्र मलाधर कोल 32 वर्ष निवासी घुरेहटा चोरी की नियत से अपने ही गांव के एक घर में घुसा था. परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने खोजबीन की और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने हल्ला मचा दिया तो वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई. इस बीच आरोपी की भीड़ ने पिटाई कर दी.

आरोपी को पीटने के बाद डायल 100 को सूचना दी गई. इसके बाद मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के संदेही को पकड़कर थाना ले गई. बताया जा रहा है की थाना में ही आरोपी की तबियत बिगड़ गई, इसके बाद पुलिस संदेही को तुरंत सिविल अस्पताल मऊगंज लेकर पहुंची. जहाँ चिकित्सकों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस कस्टडी में चोर की मौत से बवाल की आशंका है.

पिटाई से हुई मौत

मामले को लेकर मऊगंज एएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मृतक कमलेश कोल अपने गांव के गणेश गिरी के घर में चोरी की नीयत से घुसा था. ऐसे में बेटा विवेक गिरी ने उसे चोरी करते पकड़ लिया और शोर मचाया. शोर-शराबा सुनते ही दो पडोसी दौड़कर आए साथ ही कुछ और लोग मौके पर पहुंचे. ऐसे में चार लोगों ने मिलकर कमलेश पर लाठी डंडों से प्रहार शुरू कर दिया. सर में घाव के कारण उपचार के दौरान मौत हुई है.

चोरी के संदेही की मौत पर चार आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में गणेश गिरी, विवेक गिरी, वीरेंद्र रजक शामिल हैं. जबकि अल्लाउद्दीन खान उर्फ़ सन्ने अभी फरार है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

थाना और गांव छावनी में तब्दील

मामले में बवाल की आशंका को देखते हुए थाना और घूरेहटा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसके लिए आसपास के थानों का पुलिस बल बुलाया गया है.


Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story