रीवा

सुल्तानपुर से पिकनिक मनाने रीवा के वॉटर फॉल पहुचे युवक की हो गई जल समाधि, 5 की संख्या में थे युवक

सुल्तानपुर से पिकनिक मनाने रीवा के वॉटर फॉल पहुचे युवक की हो गई जल समाधि, 5 की संख्या में थे युवक
x
Rewa / रीवा। जिले के लालगांव (Lalgaon) चौकी अंतर्गत क्यूटी वॉटर फॉल (Keoti Water Fall) में जल क्रीड़ा करने के दौरान एक युवक गहरे पानी में समा गया।

Rewa / रीवा। जिले के लालगांव (Lalgaon) चौकी अंतर्गत क्यूटी वॉटर फॉल (Keoti Water Fall) में जल क्रीड़ा करने के दौरान एक युवक गहरे पानी में समा गया।

युवक की पहचान मोहम्मद जिसान 18 वर्ष निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश (Sultanpur Uttar Pradesh) के रूप में की गई है।

घटना रविवार की शाम 5 बजे की बताई गई है। सूचना पाकर पहुची लालगांव पुलिस शव को पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल में रखवाया है।

चौकी प्रभारी यूबी किन्ड्रो ने बताया कि मर्ग कायम किया गया है। शव का पीएम करवाया जायेगा।

5 की संख्या में थे सैलानी

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से 5 की संख्या में युवक रीवा के वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने पहुचे थे। जिसमें जिसान पानी में डूब गया।

बारिश होते ही पहुचते है पर्यटक

ज्ञात हो की रीवा जिले में 5 वॉटर फॉल है। जहाँ बारिश शुरू होने के बाद विंध्य क्षेत्र के ही नही बल्कि यूपी सहित अन्य राज्यों से सैलानी वॉटर फॉल का आनद उठाने के लिये पहुचते है।

क्योकि बारिश के महीने में वॉटर फॉल की सुंदरता देखते ही बनती है।

लेकिन लापरवाही सैलानियों के लिये भारी पड़ रही है। क्योटी फॉल में यह कोई पहली घटना नही है। गत वर्ष एक साथ 6 लोगो की जल समाधी हो गई थी।

तो प्रति वर्ष दर्जनों लोग अकाल ही काल के गाल में समा रहे है। इसके बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नही किये जा रहे है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story