- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा संसदीय क्षेत्र...
रीवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा मतदाताओं की संख्या जान उड़ जाएंगे आपके होश...
रीवा संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट से कराया जाएगा। इसमें मतदान के बाद मतदाता 7 सेकण्ड की अवधि तक अपनी पुष्टिकरण पर्ची देख सकेंगे। मतदान के लिए जिले भर में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 18 लाख 52 हजार 126 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 9 लाख 66 हजार 936 पुरूष, 8 लाख 85 हजार 176 महिला मतदाता तथा 14 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 2 लाख 22 हजार 416, सेमरिया में 2 लाख 26 हजार 856, त्योंथर में 2 लाख 18 हजार 154, मऊगंज में 2 लाख 30 हजार 16 तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 2 लाख 46 हजार 859 मतदाता हैं।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 2 लाख 49 हजार 963, रीवा में 2 लाख 23 हजार 462 एवं विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 2 लाख 34 हजार 400 मतदाता हैं। जिले में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 243, सेमरिया में 241, त्योंथर में 231, मऊगंज में 251, देवतालाब में 267, मनगवां में 281, रीवा में 244 तथा गुढ़ में 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, छाया, दिव्यांगों के लिए रैम्प, शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ तैनात किए गए हैं।