रीवा

दवा दुकान पहुची जिला प्रशासन की टीम, कारोबारियों में खलबली: REWA NEWS

दवा दुकान पहुची जिला प्रशासन की टीम, कारोबारियों में खलबली: REWA NEWS
x
रीवा। नशीली दवा कारोबार की जांच करने के लिये मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम दवा दुकानों मे पहुची और जांच कार्रवाई की है। तहसीलदार निवोदिता त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुची टीम शहर के प्रकाश मेडिकल एंव महाराज मेडिकल स्टोर में जांच की है। प्रशासन की टीम शहर के अन्य दवा दुकानों में भी पहुची और जांच आदि की है।

रीवा। नशीली दवा कारोबार की जांच करने के लिये मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम दवा दुकानों मे पहुची और जांच कार्रवाई की है। तहसीलदार निवोदिता त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुची टीम शहर के प्रकाश मेडिकल एंव महाराज मेडिकल स्टोर में जांच की है। प्रशासन की टीम शहर के अन्य दवा दुकानों में भी पहुची और जांच आदि की है।

स्टाक आदि की ली जानकारी

तहसीलदार ने बताया कि जांच के दौरान नशीली दवा एवं उसकी खरीदी बिक्री की जानकारी ली गई हैं। साथ ही स्टाक के सबंध में दवा दुकान संचालक को दस्तावेज आदि उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है। साथ ही उन्हे नशीली दवा की बिक्री न करने एवं दुकान में सोशल डिसटेंसिग का पालन करने तथा मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की की समझाइस दी गई है।

4 दुकानों में हो चुकी है कार्रवाई

तहसीलादार निवोदिता त्रिपाठी ने बताया कि इसके पूर्व की गई जांच में 3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया गया था। एक दुकान का एक सप्ताह के लिये लाइसेंस कैंशिल किया गया था। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर दवा दुकानों देखा जा रहा है कि संचालक के द्वारा नशीली दवा की बिक्री डॉक्टर के बिना लिखे तो नही कर रहे है। ऐसा पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

Next Story