- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA में तीसरे दिन...
रीवा
REWA में तीसरे दिन बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियाँ
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
x
REWA में तीसरे दिन बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियाँ REWA:- तीन दिन के बाद लॉक डाउन खुला है।लॉक डाउन खुलते
REWA में तीसरे दिन बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियाँ
REWA:- तीन दिन के बाद लॉक डाउन खुला है। लॉक डाउन खुलते ही बाज़ार में भीड़ उमड़ आई है। लोगों समान खरीद रहें है। बाज़ार में उमड़ी भीड़ ने शासन की नींद उड़ा दी है। आपको बता दे कि न तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है औऱ न ही मास्क पहना जा रहा है। लोग बाजार में बिना मास्क घूमते नजऱ आ रहें हैं। शहर में तेजी से कोरोना फैल रहा है। ऐसे में अग़र सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया गया तो स्थिति भयावह होगी।आटा, पंडित और एक लेडी…. इन तीनों के बीच छुपी है जज और बेटे के मौत की मिस्ट्री
किराना दुकान प्रशासन की गाइड लाइन दरकिनार कर दे रहें समान
रीवा जिला में एक साथ कोरोना बिस्फोट हुआ है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूत है। लेक़िन यहां ऐसा कुछ भी नही देखा जा रहा है। लोग जरूरत की वस्तुओं को खरीदने बाजार निकले हैं।KATNI में भी CORONA ने मचाया तांडव, एक दिन में मिले चौका देने वाले मामले
किराना दुकान में समान लेने के लिए न तो दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहा है औऱ न ही ग्राहक पालन कर रही है। लोग भीड़ लगा कर किराना दुकान से सामान खरीद रहें हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देख रीवा कलेक्टर ने भी जनता से अपील की है कि सभी घर में रहे और बाहर निकलकर मास्क जरूर लगाए लेकिन कलेक्टर के आदेश का न ही पालन हो रहा और न ही जनता में कोई खौफ नज़र आ रहा. अगर इसी तरह रीवा में मामले बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नहीं की हर घर से संक्रमित निकलेंगे। [रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट ]मध्यप्रदेश में स्कूल फीस लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए पूरी खबर
जहर से हुई ADJ और बेटे की मौत, रीवा से महिला समेत 6 को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मध्यप्रदेश: बकरीद पर ईको फ्रेंडली बकरे की कुर्बानी की अपील, पढ़िए पूरी खबर
REWA: नगर निगम वार्ड आरक्षण , शुरू हुआ विरोध, निवर्तमान पार्षदों ने कलेक्टर को लिखा पत्र
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story