रीवा

शराब तस्करी के आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का मामला / रीवा एसपी ने आरक्षक शिवम को किया बर्खास्त

Aaryan Dwivedi
5 July 2021 4:35 PM IST
शराब तस्करी के आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का मामला / रीवा एसपी ने आरक्षक शिवम को किया बर्खास्त
x
रीवा / सतना. शराब तस्करी के आरोपियों को छोड़ने के एवज में 2 लाख रूपए ऐंठने के आरोप में फरार चल रहे निलंबित आरक्षक शिवम द्विवेदी को रीवा पुलिस एसपी राकेश कुमार सिंह ने पद से बर्खास्त कर दिया है. 

रीवा / सतना. शराब तस्करी के आरोपियों को छोड़ने के एवज में 2 लाख रूपए ऐंठने के आरोप में फरार चल रहे निलंबित आरक्षक शिवम द्विवेदी को रीवा पुलिस एसपी राकेश कुमार सिंह ने पद से बर्खास्त कर दिया है.

एसपी राकेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई मऊगंज एसडीओपी पीएस परस्ते की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है. जबकि मामले में मुख्य आरोपी और पुलिस लाइन में तैनात रहे आरक्षक मयंक मिश्रा को सतना एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा 13 जून को ही पद से पृथक कर दिया गया था.

क्या है मामला

अमरपाटन पुलिस द्वारा 22 मई को नगर पालिका कार्यालय के पास ट्रैक्टर-ट्राली में लोड 10 लाख रूपए कीमत की शराब के साथ आरोपी रमेश जायसवाल निवासी खारा एवं श्याम जायसवाल निवासी टिकुरिया टोला को पकड़ा था.

पूंछताछ में उन्होंने बताया कि राजस्थान के धौलपुर से शहडोल जिले की ओर जाते समय जब वे सतना नदी के पास पहुंचे तो आरक्षक मयंक और उसके तीन साथी बोलेरो से पहुंचे और उन्हें रोक लिया. आरक्षक ने उन्हें छोड़ने के बदले 4 लाख की मांग की. दो लाख रूपए मौके पर आरक्षक को दे दिए गए, शेष दो लाख रीवा पहुँचाने की बात कही गई.

सिटी कोतवाली थाना में दर्ज है एफआईआर

आरक्षक मयंक मिश्रा के साथ रीवा पुलिस के शिवम द्विवेदी और उसके भाई वीरेंद्र द्विवेदी के साथ एक अन्य की भूमिका सामने आई थी. इन सभी के विरुद्ध सिटी कोतवाली थाना में आईपीसी की धारा 342, 384, 388, 34 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कायमी की गई थी.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story