- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- अवधेश प्रताप सिंह...
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा दसवां दीक्षांत समारोह, 70 लोगों बांटे जाएंगे गोल्ड मेडल, 2 को मिलेगी मानद उपाधि
रीवा- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दसवां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। विवि ने दीक्षांत समारोह की तैयारियां भी पूरी हो गई है। 12 दिसंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में 70 लोगों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा विज्ञान और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले दो लोगों मानद उपाधि दी जाएगी। विवि प्रबंधन की माने तो इस दीक्षांत समारोह में राज्पाल मंगूभाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव उपस्थिति रहेंगे। दीक्षांत समारोह का आयोजन विवि के पं. शंभूनाथ शुक्ल सभागार में किया गया है।
विवि में 80 मिनट रहेंगे राज्यपाल
सोमवार को आयोजित विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने राज्यपाल आ रहे हैं। राज्यपाल के रीवा आने का सर्कुलर भी जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिकृत रूप से जारी कर दिया गया है। विवि ने राज्यपाल के आने को जो सर्कुलर जारी किया है उसके अनुसार राज्यपाल मंगूभाई पटेल विवि में 80 मिनट तक रहेंगे। सुबह तकरीबन 11.30 बजे राज्यपाल विवि पहुंचेगें और 12.50 बजे विवि से रवाना हो जाएंगे।
39 लोगों को कुलपति गोल्ड मेडल
बताया गया है कि दीक्षांत समारोह में 25 लोगों को गोल्ड मेडल दिए जाने के साथ ही 39 लोगों को कुलपति गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा 6 लोगां को दानदाता गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। विवि से मिली जानकारी के मुताबिक दीक्षांत समारोह में डिग्रियां भी दी जाएगी। जिसमें 40 लोगों को पीएचडी, 20 लोगां को एमफिल और 15 लोगों को पीजी की डिग्री
शामिल है।
इन्हें दी जाएगी मानद उपाधि
विवि अपने दसवें दीक्षांत समारोह में दो लोगां मानद उपाधि देकर सम्मानित करेगा। जिन लोगों को मानद उपाधि दी जाएगी उसमें विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले वॉइस एडमीरल दिनेश त्रिपाठी और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाली झांसी की अनुराधा शर्मा शामिल है।