- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: कुंड में डूबने...
REWA: कुंड में डूबने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जान बचा कर भागी एसडीआरएफ की टीम
MP Rewa News: गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत खंधो स्थित कुंड (Govindgarh Khando Kund) में बीते दिवस कुंड में गिरने से 16 वर्षीय किशोर सोनू केवट पुत्र अशोक केवट निवासी सन्नेही सतना की मौत हो गई। बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने किशोर के शव को बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। बताते हैं कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदगढ़ मुख्य मार्ग में शव रख कर चक्काजाम लगा दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम बड़ी मशक्कत के बाद जान बचा कर भागी। इस दौरान भीड़ ने एसडीआरएफ के वाहन की चाभी भी छीन ली। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया।
क्या है मामला
बताया गया है कि सतना जिले के सन्नेही गांव का निवासी सोनू गत दिवस गोविंदगढ़ के मड़वा निवासी अपने मामा के यहां आया था। बीते दिवस किशोर खंधो स्थित कुंड गया था। जहां पैर फिसलने से किशोर कुंड में जा गिरा। साथ रहे लोगों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और गोविंदगढ़ पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू की। लेकिन शाम हो जाने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू रोकना पड़ा। सुबह फिर से किशोर की तलाश शुरू की गई। तलाशी के दौरान पुलिस को किशोर का शव मिला। जिसे पानी से निकाल कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने कहा कि खंधो में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। न तो संकेतक ही लगा है और न ही किसी प्रकार का बोर्ड। जिसके कारण यहां हादसे की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने एसडीआरएफ टीम पर 5 हजार रूपए मांगने का आरोप लगाया है। इन्हीं दोनो समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम लगा दिया।
आवागमन रहा ठप्प
चक्काजाम लगे होने के कारण मौके पर यहां से आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थमे रहे। हालांकि मौके पर पहुंचे गोविंदगढ़ थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे।