रीवा

रीवा: क्योटी प्रपात में सेल्फी लेना पड़ा मंहगा, पैर फिसलने से गिरा युवक, SDRF की टीम कर रही तलाश

Rewa MP News
x
Rewa MP News: गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत क्योटी प्रपात में सेल्फी लेना एक युवक को मंहगा पड़ गया।

Rewa MP News: गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत क्योटी प्रपात में सेल्फी लेना एक युवक को मंहगा पड़ गया। बताया गया है कि सेल्फी लेते हुए अचानक युवक का पैर फिसला और वह क्योटी प्रपात के तेज धार में बह गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।

बताया गया है कि बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत पिपरी निवासी हिमांशू सिंह पुत्र दिलराज सिंह 26 वर्ष बीते दिवस क्योटी प्रपात गया था। जहां युवक प्रपात के एक तरफ खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी दरमियान युवक का पैर फिसल गया, जिसके कारण वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाया।

वह प्रपात के तेज धार में बह गया, वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने जब युवक को गिरते हुए देखा तो उन्होने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लालगांच चौकी पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश शुरू की। लेकिन शाम हो जाने की वजह से युवक का पता नहीं चल पाया। गुरूवार को भी एसडीआरएफ की टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।

कैसे हुई पहचान

बताया गया है कि जलप्रपात में गिरने वाले युवक की पहचान उसकी बाइक से की गई है। बाइक के माध्यम से युवक का पता चलने पर घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

तीन जगह से पहुंचे गोताखोर

जिला मुख्यालय से जहां एसडीआरएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ मुख्यालय पहुंची वहीं जवा, सेमरिया से भी गोताखोर युवक की तलाश करने पहुंचे।

वर्जन

क्योटी प्रपात में युवक के गिरने की बात सामने आई है। एसडीआरएफ द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है।

संजीव शर्मा, चौकी प्रभारी लालगांव

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story