रीवा

रीवा की स्वाती पटेल बनीं उत्तर रेलवे दिल्ली जोन क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य

रीवा की स्वाती पटेल बनीं उत्तर रेलवे दिल्ली जोन क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य
x
नई दिल्ली / रीवा : जनता दल (यूनाइटेड) नेत्री व लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुटी सुश्री स्वाती पटेल (Sushree Swati Patel) को केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य अपने विशेष अभिरुचि कोटे के तहत मनोनीत किया है। सुश्री स्वाती पटेल रीवा जिले से है और वे इस वक्त राजधानी दिल्ली में रह रहीं है। 

नई दिल्ली / रीवा : जनता दल (यूनाइटेड) नेत्री व लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुटी सुश्री स्वाती पटेल (Swati Patel) को केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य अपने विशेष अभिरुचि कोटे के तहत मनोनीत किया है। सुश्री स्वाती पटेल रीवा जिले से है और वे इस वक्त राजधानी दिल्ली में रह रहीं है।

अपनी नियुक्ति पर उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ,देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवँ जनता दल (यूनाइटेड) शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया है।

सामाजिक कार्यों में जुटी हैं सुश्री

कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी स्वाती पटेल महिलाओं और बच्चों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं हर निचले स्तर तक पहुंचे इस उद्देश्य के तहत कार्य कर रही हैं।

वो महामना मालवीय मिशन, नई दिल्ली की आजीवन सदस्य तथा उच्च तकनीकी शिक्षा एवँ विकास समिति की उपाध्यक्ष भी हैं।

सुश्री पटेल ने RewaRiyasat से बताया कि वो उत्तर रेलवे में आधारभूत संरचना के विकास, यात्रियों की सुविधाओं, रेलगाड़ियों के विस्तार, विभिन्न रेलवे जोनों के सलाहकार समिति सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने सुझाव रेलवे बोर्ड,रेल मंत्रालय तथा जोनल मीटिंग में देंगी तथा उत्तर रेलवे के अंतर्गत रेल मंडलों मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली, अम्बाला, फिरोजपुर के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं खानपान स्टाल, सफाई आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण शीघ्र प्रारम्भ करेंगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story