रीवा

Swachh Survekshan Award 2021: फिर फिसड्डी हुआ रीवा, पर पहले से बेहतर हुई रैंकिंग

Swachh Survekshan Award 2021: फिर फिसड्डी हुआ रीवा, पर पहले से बेहतर हुई रैंकिंग
x
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में रीवा देश के top 100 शहरों में शामिल हो गया है, इसके पहले 2020 में रीवा की रैंकिंग 149 थी.

Swachh Survekshan Award 2021: रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर रीवा फिसड्डी साबित हुआ हैं, हांलाकि राहत की खबर यह है कि देश के 100 स्वच्छ शहरों में रीवा भी शामिल हो गया है और देश भर के साफ शहरों में रीवा को 93वे रैंक मिली है। स्वच्छ भारत मिशन अंतरर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए भारत सरकार द्वारा सूची जारी होते ही सभी शहर में सफाई को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ओवरआल एक बार फिर भारत के सबसे साफ़ शहरों (Cleanest City of India) में इंदौर ने पहली रैंक हासिल की है। इंदौर शहर ने लगातार पांचवी बार स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड अपने नाम किया है।

सफाई की दिशा में बढ़ा आगे

जिस तरह से रीवा को रैंक मिली है उस हिसाब से माना गया है कि सफाई की दिशा में यह शहर आगे बढ़ा है। दरअसल गत वर्ष रीवा शहर सफाई के मामले में 149वें रैंक पर रहा है। कचरा प्लांट के साथ ही सफाई कर्मियों की मेहनत भी रंग लाई और इससे रीवा एक बार फिर सफाई को लेकर देश के 100 साफ शहरों में शमिल हो गया है।

यहां मिले अच्छे प्वाइंट

रीवा शहर की रैकिंग को आगे बढ़ाने में पहड़िया का कचरा प्लांट की अंहम भूमिका रही। भारत स्वच्छ मिशन के तहत कराया गए स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने पहड़िया के कचरा प्लांट और कचरा परिवहन को अच्छे अंक दिए है। दरअसल घर-घर से गीला व सूखा कचरा कलेक्शन करके उसे पहड़िया गांव में स्थित कचरा प्लांट में परिवहन किया जाना तथा उससे खाद बनाया जाना, कचरे का सही उपयोग होना पाया गया है। हांलाकि गीले कचरे की तो खाद बराबर बनाई जा रही है जबकि सूखा कचरा अभी पूरी तरह से उपयोग में नही लाया जा रहा है और यह कंमी भी पाई गई है।

शहर को साफ सुथरा करने में सफाई कर्मचारियों की मेहनत भी शामिल है। जंहा रात्रिकालिन सफाई सहित कई तरह से शहर को साफ करने में किया गया प्रयोग सफल रहा है।

कोरोना संक्रमण के समय निकलने वाले वेस्टज का सही निष्पादन कराया जाना एवं सफाई पर फोकस किया जाना भी शहर की स्वच्छता रैंक में चार चांद लगाया है।

जबकि निर्माण कार्य के चलते सफाई रैंक में प्रभाव पड़ा है, क्योकि इससे शहर में डस्ट बढ़ने के साथ ही सही तरीके से व्यवस्थित न हो पाना स्वच्छता रैंक के अंक में खलल डालता है।

देश भर में तीसरे स्थान पर एमपी

ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार के द्वारा कराया गए स्वच्छता सर्वेक्षण में जंहा इंदौर टॉप पर है तो वही देश भर में एमपी को तीसरा स्थान मिला है।

इनका कहना है

सफाई के क्षेत्र में आगे बढ़े है। इस वर्ष 93वें रैंक रीवा शहर को मिली है। यह देखा जा रहा है कि किस क्षेत्र में कंम प्वांइट मिले है, उस पर विशेष फोकस किया जाएगा। - मृणाल मीड़ा, आयुक्त नगर निगम रीवा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story