रीवा

रीवा से राजकोट के लिए चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन, परीक्षार्थीयों के लिए बड़ी सुविधा

Delhi Ashoknagar Train News
x
Rewa Rajkot Superfast Train: 9 और 10 मई को होने वाली परीक्षा के लिए रेलवे ने चलाई ट्रेन

Rewa Rajkot Superfast Train: रेलवे विभाग स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन रीवा (Rewa) से राजकोट (Rajkot) के लिए चलाएगा। रेलवे यह सुविधा परीक्षार्थीयों के लिए देने का ऐलान किया है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एग्जॉम 9 और 10 मई को आयोजित करेगा। इसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी समय पर परीक्षा के लिए पहुच सकें, इसे देखते हुए रेलवे विभाग ने इस ट्रेन को चलाने का निणर्य लिए है।

यह रहेगी सुविधा

रीवा-राजकोट-रीवा के बीच चलने वाली परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच रहेंगे।

7 मई को रीवा से होगी रवाना

गाड़ी संख्या 02194 रीवा-राजकोट परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मई को रीवा स्टेशन से रात 10.40 बजे प्रस्थान करेगी। सतना स्टेशन पर रात 11.50 बजे पहुंचेंगी। रात 12.20 बजे मैहर, रात 1.25 बजे कटनी, रात 2.50 बजे जबलपुर, सुबह 4.05 बजे नरसिंहपुर, सुबह 4.38 बजे गाडरवारा, सुबह 5.15 बजे पिपरिया, सुबह 6.40 बजे इटारसी, सुबह 7.18 बजे होशंगाबाद, सुबह 9.20 बजे भोपाल, सुबह 9.50 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 10.50 बजे शुजालपुर, दोपहर 12.50 बजे उज्जैन, दोपहर 1.58 बजे नागदा, दोपहर 2.35 बजे रतलाम, शाम 5.16 बजे गोधरा, शाम 6 बजे छायापुरी, शाम 6.35 बजे आनंद, रात 8 बजे अहमदाबाद, रात 9.28 बजे विरमगांव, रात 10.35 बजे सुरेंद्र नगर, रात 11.35 बजे वाकानेर और तीसरे दिन यानी 9 बजे को रात 12.45 बजे राजकोट पहुंचेंगी।

राजकोट से ऐसा रहेगा रूट

गाड़ी संख्या 02193 राजकोट-रीवा परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 मई (सोमवार) को राजकोट स्टेशन से रात 11.05 बजे शुरू होगी और रात 11.45 बजे वाकानेर स्टेशन पर पहुंचेंगी। अगले दिन यानी 10 मई की रात 12.53 बजे सुरेंद्र नगर, रात 1.55 बजे विरमगांव, रात 3 बजे अहमदाबाद, सुबह 4.18 बजे आनंद, सुबह 4.55 बजे छायापुरी, सुबह 5.50 बजे गोधरा, सुबह 8.20 बजे रतलाम, सुबह 9.33 बजे नागदा, सुबह 11.15 बजे उज्जैन, दोपहर 12.57 बजे शुजालपुर, दोपहर 2.25 बजे संत हिरदाराम नगर, दोपहर 3 बजे भोपाल, शाम 4.10 बजे होशंगाबाद, शाम 4.50 बजे इटारसी, शाम 6.05 बजे पिपरिया, शाम 6.43 बजे गाडरवारा, शाम 7.18 बजे नरसिंहपुर, रात 8.25 बजे जबलपुर, रात 9.50 बजे कटनी, रात 10.48 बजे मैहर, रात 11.15 बजे सतना और तीसरे दिन यानी 11 मई को रात 12.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story