रीवा

Rewa GEC के स्टूडेंट्स ने जीती ITT मुंबई जोनल लेवल प्रतियोगिता

Rewa GEC के स्टूडेंट्स ने जीती  ITT मुंबई जोनल लेवल प्रतियोगिता
x
Students of Rewa GEC won ITT Mumbai Zonal Level Competition:

Students of Rewa GEC won ITT Mumbai Zonal Level Competition: रीवा इंजीनियरिंग कालेज (Government Engineering College Rewa) के छात्रों ने आईआईटी मुम्बई की ज़ोनल स्तर की प्रतियोगिता (Zonal Level Competition of IIT Bombay) में जीत हासिल की है. शासकीय रीवा इंजीनियरिंग महाविद्यालय की दो टीमो ने IIT Mumbai द्वारा आयोजित एशिया महाद्वीप की ख्याति लब्ध स्टार्टअप प्लान करने की पिंचिंग (Pinching to plan the famed startup of the continent of Asia) प्रतियोगिता "यूरेका " में ज़ोनल राउंड में सेलेक्ट होकर जीत हासिल की है ।

नवीन व्यवसाय के स्टार्टअप प्लान को प्रस्तुत करने के लिए महाविद्यालय की दो टीमों जिनके नाम "नवीकरणम"और "वेलर" थे इस प्रतियोगिता में सहभागिता की और ज़ोनल स्तर पर चयनित हुई हैं. जिससे Rewa GEC का नाम रोशन हुआ है. हालांकि अभी विजेता टीम को नेक्स्ट लेवल में अच्छा परफॉर्म करना होगा। चयनित दोनों टीमे इसके बाद अगले लेवल में दिल्ली,बेंगलुरु और मुंबई में होने वाले ईवेंट में हिस्सा लेना होगा जिसका रिप्रेजेंटेटव खुद शासकीय रीवा इंजीनियरिंग महाविद्यालय होगा। इसके लिए चयनित प्रतिभागियों की ITT के प्राध्यापकों द्वारा लगातार मेंटरिंग भी की जाएगी ।

इन स्टूडेंट्स ने किया कमाल

ITT बॉम्बे में जोनल लेवल कॉम्पिटिशन जीतने वाली दोनों टीमों में GEC के शामिल अनुपम मिश्रा, आकाश तिवारी , सुयश , सिद्धार्थ दुबे , सुमित सिंह , अनिकेत , सारंग , आदित्य हैं । इन दोनों टीम को इस सफलता पर तक पहुंचाने के लिए महाविद्यालय की ईसेल टीम एवम् मार्गदर्शी प्राध्यापकों डा सन्दीप पांडेय एवम् प्रो. समीक्षा सिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के अग्रवाल डॉ डी के सिंह , डॉ आर पी तिवारी , प्रो ए बी सरकार , डॉ ए के दोहरे , डॉ डी के जैन ,डॉसंदीप पांडेय , डॉ अभय अग्रवाल, डॉ मनोज सोलंकी , प्रो जी आर मंडलोई , प्रो अर्चना ताम्रकार , एवम् प्रो समीक्षा सिंह चौहान सहित सभी प्राध्यापकों ने चयनित विजेताओं को बधाई दी है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story