- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: ऑफलाइन क्लास में...
रीवा: ऑफलाइन क्लास में नहीं दिखी छात्रों की रूचि, छात्रों का इंतजार करता रहा कॉलेज प्रबंधन
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) द्वारा 20 जनवरी से पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने संबंधी प्रस्ताव दिया था। इसी कड़ी में गुरूवार से प्रदेश के साथ ही रीवा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में क्लास खोला गया। लेकिन क्लास खुलने के पहले दिन स्थिति यह रही कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में कोई विद्यार्थी क्लास अटेंड करने आया ही नहीं। इसे कोरोना महामारी का असर कहें या फिर अन्य कारण कि छात्र महाविद्यालय आए ही नहीं। हालांकि प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही कॉलेज में विद्यार्थियों का आना शुरू हो जाएगा। अगर यह कहा जाय कि फिलहाल क्लास अटेंड करने में छात्रों की रूचि नहीं है तो अतिशयोक्ति न होगा।
कब कौन से सेमेस्टर की खुलेगी क्लास
बताया गया है कि आरजीपीवी ने जो निर्देश दिया था कि उसके अनुसार 20 जनवरी से छठवें सेमेस्टर की क्लास शुरू करना है। इसके बाद 1 फरवरी से चतुर्थ और 15 फरवरी से द्वितीय सेमेस्टर की क्लास शुरू करनी थी। इसी परिप्रेक्ष्य में 20 जनवरी से क्लास तो शुरू की गई। लेकिन विद्यार्थी नहीं आए।
कोरोना गाइडलाइन का पालन
महाविद्यालय प्रबंधन सूत्रों की माने तो क्लास खोलने के पूर्व क्लासरूम को पूरी तरह से सैनेटाइज कराया गया था। इसके अलावा प्रबंधन द्वारा छात्रों के टेम्प्रेचर नामने के लिए थर्मल स्कैनर भी मंगा लिया था। हर क्लासरूम में अलग से सैनेटाइजर रखवा दिया गया है। सबसे जरूरी बात यह कि क्लास में नोटिसबोर्ड में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने संबंधी सूचना चिपका दी गई है।
इनका कहना है
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रीवा के प्राचार्य प्रो. अशोक अवस्थी ने कहा कि क्लास खुलने के पहले दिन कोई भी छात्र क्लास अटेंड करने नहीं आया। अभी आरजीपीवी द्वारा विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं भी संचालित की जा रही है। क्लास खुलने के पहले दिन छात्रों के यहां न आने का यह भी एक कारण है। पूरे प्रदेश के साथ ही रीवा जिले में भी कोरोना का असर काफी ज्यादा है। यह भी एक कारण विद्यार्थियों के क्लास में न आने का हो सकता है।