रीवा

रीवा: स्कूल से लौटते हुए छात्र का अपहरण, आरोपियों के चंगुल से पुलिस ने कराया मुक्त

Suyash Dubey | रीवा रियासत
24 July 2022 4:05 AM
Updated: 24 July 2022 4:06 AM
rewa mp news
x
Rewa MP News: स्कूल से घर लौटते हुए छात्र का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Rewa MP News: स्कूल से घर लौटते हुए छात्र का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है।

पुलिस ने बताया कि बिछिया निवासी कैलाश गुप्ता का पुत्र सूजल गुप्ता सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल में पढ़ता है। गत दिवस सूजल स्कूल आया था। लेकिन जब वह काफी देर तक अपने घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। इसी दरमियान छात्र के दोस्त ओम गुप्ता ने सूजल के पिता को बताया कि स्कूल से लौटते हुए कुछ लोग जर्बजस्ती उसे अपनी बाइक में बैठा कर ले गए है। छात्र के अपहरण का पता चलते ही पिता द्वारा घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

बेल्ट से पीटा, बनाया वीडियो

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला कि युवक का अपहरण कर आरोपी उसे एसएएफ ग्राउण्ड ले गए हैं। जहां आरोपियां ने छात्र की बेल्ट से बेदम पिटाई भी की साथ ही मारपीट का वीडियो भी आरोपियो ने बनाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्र को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया।

क्यों किया था अपहरण

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि होली के समय आरोपियों का छात्र से विवाद हुआ था। इसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने सूजल का अपहरण किया था।

ये हैं आरोपी

छात्र का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने जिन दो युवकों को पकड़ा है उसमें ओम मिश्रा पुत्र ओमकारनाथ मिश्रा बिछिया और राघवेन्द्र मालवीय पुत्र पं. रविनाथ मालवीय बिछिया सहित एक नाबालिग शामिल है।

वर्जन

छात्र का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पकड़ा है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Next Story