रीवा

रीवा में जानलेवा बने आवारा मवेशी, आए दिन हो रहे सड़क हादसे

रीवा में जानलेवा बने आवारा मवेशी, आए दिन हो रहे सड़क हादसे
x
MP Rewa News: आवारा पशुओं का खामियाजा जिले वासियों के साथ ही वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है।

MP Rewa News: जिले में आवारा मवेशियों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। कई बार तो सड़क हादसे के कारण लोगों की मौत भी हो जाती है। इसके बाद भी प्रशासन और नगर गिगम के जिम्मेदारों द्वारा इस समस्या के निराकरण की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा। गौरतलब है कि शहर के प्रकाश चौराहा, बस स्टैण्ड, घोड़ा चौराहा, अस्पताल चौराहा, सिरमौर चौराहा सहित मुख्य मार्गों में आवारा मवेशी आसानी से देखे जा सकते हैं। विडंबना तो यह है कि जिम्मेदार जिले में व्याप्त इस समस्या से पूरी तरह से अवगत हैं। इसके बाद भी समस्या के निराकरण की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा। इसका खामियाजा जिले वासियों के साथ ही वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है।

इनकी हुई मौत

बताया गया है कि गत दिवस शहर के कॉलेज चौराहा के समीप मवेशी से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई बाइक फिसल गई। घायल बालक देव द्विवेदी निवासी निराला नगर को संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां युवक की मौत हो गई। इसी प्रकार गत दिवस हाइवे में बैठे एक दर्जन मवेशियों की मौत भी भारी वाहन के टकराने से हो गई थी। तीसरी घटना जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां मवेशी से टकराने के बाद बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए थे। दंपत्ति को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये तो कुछ मामले हैं जो कि नजर में आ गए। सूत्रों की माने तो प्रशासन और नगर निगम द्वारा समस्या के निराकरण द्वारा जब तक कोई स्थायी तौर पर जमीनी स्तर पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, हादसे नहीं रुकेंगे।

कार्रवाई का निर्देश

गत दिवस प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए मवेशी मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। लेकिन इस निर्देश का जमीनी स्तर पर प्रभाव दिखता नजर नहीं आ रहा है।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story