रीवा

CM Helpline में रीवा के युवको की अजब-गजब शिकायत, एक ने की विधानसभा टिकट देने की डिमांड, तो दूसरे ने मांगी PM Modi के साथ सेल्फी

MP CM Helpline
x

MP CM Helpline 

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कुछ ऐसे ही शिकायतकर्ता सामने आए हैं। जहां इनकी अजीबोगरीब शिकायत को सुनकर अधिकारी परेशान है।

Rewa News: आमजन की समस्याओं का समाधान समय रहते किया जाए। इस उद्देश्य को लेकर सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 जारी की गई इसमें मध्य प्रदेश के आमजन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद विभाग से लेकर भोपाल में बैठे अफसर तक उसके निराकरण के लिए जवाबदेह हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों तथा शिकायत की निराकरण की प्रगति मुख्यमंत्री स्वयं देखते हैं। लेकिन जब शिकायत ही अजीबो गरीब हो तो अधिकारी क्या करें। वह भी मजबूर होकर शिकायतकर्ता पर शिकायत वापस लेने की बात कहते हैं।

अजीबोगरीब शिकायत

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कुछ ऐसे ही शिकायतकर्ता सामने आए हैं। जहां इनकी अजीबोगरीब शिकायत को सुनकर अधिकारी परेशान है। वही आप इस शिकायत को सुनकर दंग रह जाएंगे। इस समय सीएम हेल्पलाइन की कुछ शिकायतों की चर्चा बड़े जोर शोर से चल रही है। क्योंकि शिकायतकर्ता की शिकायत सुनकर लोगों को हंसी आने लगती है। फिर भी अधिकारी कह रहे हैं कि वह अपने स्तर पर आपकी शिकायत का निराकरण करने के लिए प्रयास करेंगे।

क्या है शिकायत

अब हम शिकायतों के संबंध में चर्चा करेंगे। इन शिकायतों की चर्चा इस समय हो रही है उसमें पहली शिकायत है कि एक व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी लेना चाहता है। वहीं दूसरी शिकायत में विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग कर रहा है। वही एक शिकायत करता नहीं 181 में शिकायत दर्ज करवाई है कि शासन की योजनाओं को जांचने की मांग की गई है।

शिकायत नंबर 1

जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर तहसील निवासी जनेंद्र मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है। इन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। उनकी इस समस्या का मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अधिकारी निराकरण करें।

शिकायत नंबर 2

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले विनोद मिश्रा ने एक अजीबोगरीब शिकायत की है। विनोद मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह गांव तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण स्वयं करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें विधानसभा चुनाव टिकट दिलवाई जाए।

शिकायत नंबर 3

इसी तरह एक अजीबोगरीब शिकायत रीवा जिले के ही रायपुर कर्चुलियान के रहने वाले सुरेंद्र शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन पर एक शिकायत दर्ज करवाई है। इन्होंने अपनी शिकायत पर कहा है कि प्रधानमंत्री क्षेत्र में हुए कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए जांच टीम गठित करें। उनकी इस मांग पर स्थानीय अधिकारी परेशान है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सीएम हेल्पलाइन 181 पर प्राप्त इस तरह की शिकायतों के निराकरण के संबंध में रीवा जिला के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है की वह शिकायतों का निराकरण करने के लिए प्रयासरत हैं। उनका कहना है कि जो भी जिला स्तर की शिकायतें हैं उनका निराकरण करने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। लेकिन इस तरह से मिली शिकायतें आगे विचार के लिए भेजी जाएंगे। शिकायतों पर क्या हो सकता है इस पर भी विचार किया जाएगा।

Next Story