रीवा

REWA NEWS: राज्य स्तरीय दल ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, देखी गुणवत्ता

Satna Madhya Pradesh
x
रीवा में धान खरीदी केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

Rewa Madhya Pradesh News: विभागीय आदेशानुसार राज्य स्तरीय दो सदस्यीय दल समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी की गुणवत्ता की जांच करने शनिवार को रीवा पहुंचा। दल ने रीवा जिले में कई खरीदी केन्द्रों का दौरा कर गुणवत्ता की जांच की और व्यवस्था देखी। बताया गया है कि राज्य शासन के आदेश पर डायरेक्ट्रेट फूड एंड सिविल सप्लाईज विभाग द्वारा अधिकारियों की टीम गठित कर उन्हें फील्ड में उतारा गया है। जिलेवार टीम का गठन किया गया है। उक्त जांच दल तीन दिन तक रीवा में रहेगा।

हम आपको बता दें कि खरीदी केन्द्रों के प्रभारी की मिलीभगत से अमानक स्तर की धान क्रय की जा रही है। उक्त मामले में कलेक्टर द्वारा तीन समिति प्रबंधकों को नोटिस भी जारी किया गया है। इसके अलावा यूपी की धान की आवक की शिकायत शासन स्तर तक पहुंच रही थी। शिकायती बिंदुओं के मद्देनजर जांच दल गठित किये गये हैं। शनिवार को रीवा पहुंचे जांच दल द्वारा सेवा सहकारी समिति गुढ़ एवं ब्यौहरा समेत कई खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर उपार्जित धान की गुणवत्ता को मशीन से जांचा.परखा गया। जिन केन्द्रों में निर्धारित मानक से इतर धान पाई गई वहां के खरीदी केन्द्र प्रभारी को कड़ी हिदायत दी गई।

बताया गया है कि संभाग में अब तक 229921.27 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गई है। रीवा में 124482.91 एमटी, सतना में 59144.93 एमटी, सीधी में 21849.68 एमटी तथा सिंगरौली में 24443.75 एमटी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर ली गई है। यद्यपि लक्ष्य से उपलब्धि का फासला अभी काफी है। उपार्जित धान की मात्रा के विरुद्ध रीवा जिले में परिवहन का कार्य 92.55 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसी के साथ रीवा ने संभाग समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों को पीछे छोड़ दिया है। बताया गया है कि जांच दल तीन दिनों तक रीवा में तमाम धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करेगा और गड़बड़ी वाले करने वालों पर नजर रहेगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story