रीवा

रीवा: तीन माह से लापता युवक का जंगल में मिला कंकाल, ससुराल में रह रहा था युवक

rewa mp news
x
रीवा- मऊगंज थाना अंतर्गत दामोदरगढ़ पहाड़ में बीते दिवस युवक का कंकाल पाया गया।

रीवा- मऊगंज थाना अंतर्गत दामोदरगढ़ पहाड़ में बीते दिवस युवक का कंकाल पाया गया। युवक पिछले तीन माह से लापता था। युवक की शिनाख्त रामसुहावन गोंड निवासी जड़कुड़ 30 वर्ष के रूप में की गई है। युवक के कंकाल के पीएम के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। जहां मेडिकल एक्सपर्ट की टीम द्वारा कंकाल का परीक्षण किया जाएगा। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया होगा। पुलिस का इस संबंध में कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

कैसे हुई शिनाख्त

बताया गया है कि बीते दिवस बाद पहाड़ के जंगल में कुछ चरवाहे मवेशी लेकर गए थे। जहां जंगल की झाड़ियां में फंसा युवक का कंकाल चरवाहों को दिखाई दिया। चरवाहां द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस के साथ ही एफएसएल टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया। पुलिस की माने तो मौके पर मिले माला और कपड़ों की मदद से युवक की शिनाख्त की गई।

ससुराल में रहता था

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक काफी समय से मऊगंज स्थित अपनी ससुराल में ही रही रहा था। पिछले तीन माह से युवक लापता था। मामले का संदेहास्पद पहलू यह है कि युवक के लापता होने की शिकायत तक परिजनों द्वारा थाने में नहीं की गई थी। अब ससुराल वालों ने ऐसा क्यों किया इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।

वर्जन

युवक का कंकाल जंगल में मिला है। युवक अपनी ससुराल में रह रहा था। जहां से वह तीन माह पहले से गायब हो गया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

नवीन दुबे, एसडीओपी मऊगंज

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story