रीवा

रीवा किला के पीछे स्थित सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिर से शिवलिंग चोरी

rewa news
x

मंदिर से शिवलिंग चोरी 

रीवा (Rewa) के राजघाट में स्थित वर्षो पुराने मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गई।

रीवा (Rewa) शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत उपरहटी किला के पीछे स्थित राजघाट के वर्षो पुराने मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गई। स्थानिय लोगो ने बताया कि सुबह लोग मंदिर पहुचे तों शिवलिंग मंदिर में नही थी। इसकी जानकरी शिव भक्तों को लगी तो वे मंदिर के पास एकत्रित हो गए और शिवलिंग की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नही चला है।

भक्तों की जुड़ी है आस्था

राजघाट क्लब के अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल ने बताया कि उक्त शिव मंदिर से भक्तों की आस्था जुड़ी है। यह मंदिर और शिवलिंग राजसी समय का है। सैकड़ो वर्षो पुराने शंकर जी की शिवलिंग चोरी हो जाने से भक्तों में नाराजगी है।

प्रति दिन करते थें पूजा

बीहर-बिछिया के संगम में स्थित राजघाट में स्नान करने के लिए पहुचने वाले लोग प्रतिदिन नहाने के बाद उक्त शिव मंदिर में पहुचतें थें और शंकर भगवान की पूजा आराधना करते थें। जिस पर चोरों की नजर पड़ गई और शिवलिंग ही चोरी कर लिए, बहरहाल स्थानिय लोग शिवलिंग की तलाश कर रहे है, जिससे मंदिर में उसे पुनः स्थापित किया जा सके।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story