- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के सुपर स्पेशलिटी...
रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पूर्व सैनिकों के लिए खुलेगा अलग काउंटर
रीवा. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital, Rewa) में पूर्व सैनिकों के लिए अलग काउंटर खोला जाएगा। ताकि, बिना परेशानी के उन्हें स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जा सके। 14 जून का इसका शुभारंभ विधायक राजेन्द्र शुक्ला करेंगे। यहां पर शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सीधे भर्ती करने नहीं की जाएगी, बल्कि पूर्व सैनिकों को ECHS से रेफर कराना होगा।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय सचिव सार्जेन्ट रमेश पांडेय ने बताया, पूर्व सैनिकों को जो स्वास्थ्य सुविधाएं ईसीएचएस में नहीं मिल पातीं, उसके लिए इंपैनल अस्पतालों में भेजा जाता रहा है।
रीवा के किसी स्थानीय अस्पताल में यह सुविधा नहीं है। इसके चलते पूर्व सैनिकों को सतना के बिरला अस्पताल या फिर जबलपुर भेजा जाता है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में यह सुविधा शुरू होने के बाद यहां के पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को उपचार कराने में आसानी होगी।