- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में विधवा महिला...
रीवा में विधवा महिला की भूसे में मिली लाश से सनसनी, हत्या की आशंका
MP Rewa News: दो दिनों से घर का दरवाजा जब नहीं खुला तो लोगों को तरह-तरह की आशंका हुई और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जहां दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची पुलिस ने महिला का शव भूसे के नीचे से निकाला है। घटना रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत बधरी गांव की बताई जा रही है। महिला की पहचान हीराकली सिंह पटेल पत्नी राजभान सिंह पटेल 53 वर्ष के रूप मे की गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर महिला के मौत मामले की जांच कर रही है।
हत्या की आशंका
जानकारी के तहत महिला के गर्दन सहित शरीर के अन्य स्थानों में चोट के निशान पाए गए है। जिससे माना जा रहा है कि महिला की हत्या करके शव को भूसे के अंदर दबा दिया गया है। जिस तरह से घर की अटारी में महिला का शव पाया गया है उससे माना जा रहा है कि इस घटना में किसी जान पहचान वाले का हाथ हो सकता है। महिला के मौत मामले को लेकर पुलिस ने एफएसएल की टीम से जांच करवाई हैं। वैज्ञानिक तरीके से की गई जांच के दौरान महिला के मौत की कई अहम जानकारियां सामने आई है। पुलिस उस आधार पर मौत मामले की तह तक पहुंचने के लिए काम कर रही है।
लूटपाट के इरादे से हत्या
जांच के दौरान यह भी बात सामने आ रही है कि लूटपाट के इरादे से यह हत्या की गई है। बताया जाता है कि महिला अपने पास भाई का दिया हुआ 50 हजार रूपये रखे हुये थी। उक्त रूपये एवं गहनें गायब हैं। जिससे लोगों का कहना है कि महिला से लूटपाट करने के बाद आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी और शव को भूसें में दबा कर बाहर से दरवाजा लॉक करके चले गए। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद घटना स्पष्ट हो पाएगी।
घर में अकेली रहती थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला के पति की 12 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उसकी बेटी की शादी हो गई जबकि पुत्र जयपुर के एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। जिसके चलते महिला गांव के घर में अकेले ही रहती थी।