रीवा

रीवा में पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेज क्योंटी जलप्रपात में कूद गया युवक, सर्चिंग में जुटी रेस्क्यू टीम

Sanjay Patel
24 Jun 2023 3:26 PM IST
रीवा में पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेज क्योंटी जलप्रपात में कूद गया युवक, सर्चिंग में जुटी रेस्क्यू टीम
x
Rewa News: एमपी रीवा के लालगांव चौकी अंतर्गत क्योंटी जलप्रपात में एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।

एमपी रीवा के लालगांव चौकी अंतर्गत क्योंटी जलप्रपात में एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची गढ़ पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से होमगार्ड व गोताखोर सहित एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। 22 जून से जलप्रपात में युवक की तलाश की जा रही है किंतु अभी तक उसका शव नहीं मिल सका है।

जलप्रपात में छलांग लगाने का भेजा मैसेज

घटना के संबंध में लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक चंद्रमौल पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल 32 वर्ष निवासी कांटी मनगवां के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई कि युवक क्योंटी फॉल में कूद गया है। जिसके पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई गई। पति गांव से 20 किलोमीटर दूर बोलेरो वाहन से क्योंटी जलप्रपात पहुंचा। जहां से पत्नी को सुसाइड का मैसेज मोबाइल में भेजा था। मैसेज में उसने 700 फीट गहरे कुंड में छलांग लगाने का जिक्र किया। युवक ने कुंड के बगल में बोलेरो खड़ी कर मोबाइल रखा। इसके बाद फॉल में छलांग लगा दी। हालांकि युवक को किसी ने जलप्रपात में कूदते हुए नहीं देखा है। किंतु युवक द्वारा भेजे गए मैसेज से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसने खुदकुशी कर ली है।

मौके पर पहुंची ड्रिप ड्राइव रेस्क्यू टीम

क्योंटी फॉल में 22 जून से युवक की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है किंतु अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में 24 जून को जबलपुर से ड्रिप ड्राइव रेस्क्यू टीम आई है। एसडीआरएफ के प्रभारी ने बताया कि इस टीम द्वारा पानी के अंदर या गहरे कुंड पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता है। उनका कहना है कि गुजरात के मोरबी हादसे के समय एनडीआरएफ ने जैसे रेस्क्यू किया था उसी तरह जबलपुर और भोपाल एसडीआरएफ को ड्रिप ड्राइव प्रशिक्षण दिया गया है। यह टीम ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे रस्सियों की मदद से कुंड में उतरते हैं। लालगांव पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ड्रोन कैमरा और दूरबीन की मदद ली जा रही है। ऐसी संभावना है कि जल्द ही रेस्क्यू टीम युवक के शव को खोज निकालेगी।

Next Story