रीवा

सेमरिया हत्याकांड: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा समेत 27 लोगों पर केस दर्ज, थाना प्रभारी को हटाया गया

सेमरिया हत्याकांड: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा समेत 27 लोगों पर केस दर्ज, थाना प्रभारी को हटाया गया
x
रीवा जिले के सेमरिया कस्बे में अजय केवट की हत्या के बाद विरोध में धरना देने पर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित 27 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई। मामले में थाना प्रभारी का तबादला भी किया गया है।

रीवा जिले के सेमरिया कस्बे में 13 नवंबर को अजय केवट की हत्या के बाद उत्पन्न स्थिति में एक नया मोड़ आया है। इस हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन और धरना का आयोजन किया था। इस धरने में शामिल कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा समेत 27 लोगों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि इस धरना प्रदर्शन से सार्वजनिक आवागमन बाधित हुआ और कुछ स्थानों पर व्यापारियों को दबाव में दुकानें बंद करवाई गईं।

कांग्रेस MLA अभय मिश्रा समेत 27 लोगों के खिलाफ FIR

एफआइआर में विधायक अभय मिश्रा के साथ कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं का नाम दर्ज किया गया है, जिनमें नारेन्द्र अग्रिहोत्री, कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, और अंकित शुक्ला भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का संकेत दिया है, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि सरकार इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने इसे भाजपा सरकार की असहिष्णु नीति बताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण धरने पर एफआइआर करना लोकतंत्र के मूल अधिकारों का हनन है।

थाना प्रभारी का तबादला

अजय केवट की हत्या के बाद क्षेत्र में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए थाना प्रभारी अवनीश पांडेय का तबादला कर दिया गया। जनाक्रोश के बाद पुलिस अधीक्षक ने सेमरिया के थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को गढ़ थाना में भेज दिया, वहीं गढ़ के थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत को सेमरिया का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, सगरा थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा को चाकघाट थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story