रीवा

रीवा: बिन परमिट बारात लेकर जा रही बस जप्त, अन्य 13 बसो पर की गई चालानी कार्यवाही

Rewa RTO News
x
Rewa MP News: परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य लगातार जिले के परिवहन विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

Rewa RTO News: परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य लगातार जिले के परिवहन विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है। बॉर्डर एरिया के साथी जिले के अंदर सड़कों पर आरटीओ विभाग का उड़नदस्ता सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की जांच कर रहा है। वही इस संबंध में परिवहन आयुक्त महोदय ग्वालियर एवं कलेक्टर रीवा के आदेशानुशार परिवहन विभाग मुस्तैदी के साथ सैयुक्त चेकिंग अभियान चला रहा है। गुढ़ रोड पर की गई कार्रवाई में जहां बिना परमिट बारात लेकर जा रही बस को जब्त कर लिया गया है तो वहीं अन्य कार्रवाई में 13 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई।

रीठी में पकड़ी गई बस

परिवहन विभाग को लगातार जानकारी मिल रही थी कि बस मालिक कम दूरी वाली बरात बिना परमिट के बुक कर रहे हैं। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए रात के समयं यात्री बसो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया गया। जिसमे बस क्रमांक एमपी 17पी 0174 जो की रीवा से गुढ़ बारात ले के जा रही थी जिसे रीठी टोल के समीप रोककर चेक किया गया। जांच के दौरान पता चला कि बस में बारात का कोई परमिट नहीं है।

जब्त कर ली गई बस

परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हए बस को जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में लाकर खड़ा कराया गया। वहीं बस में बैठे हुए बारातिओ को दूसरी बस से उनके गंतब्य स्थल गुढ़ भिजवाया गया। वहीं बताया गया है कि बस में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

13 बसों पर हुई चालानी कार्रवाई

लगातार चल रहे चेकिंग अभियान की वजह से 13 अन्य बसो पर भी मोटरयान अधिनियम का पालन नहीं करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान बसो से 86 हज़ार रुपये का मध्यप्रदेश शासन का टैक्स भी जमा कराया गया। जप्त की गई बस के प्रकरण का निराकरण माननीय न्यायालय रीवा के द्वारा किया जाएगा।

कार्यवाही में यह रहे

कार्यवाही में रीवा आर टी ओ के साथ उड़नदस्ता प्रभारी अजय मार्को और हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी आर बी सिंह, प्रधान आरक्षक राजपाल सिंह, रामसुख, राम अवतार तोमर, विकास पटेल आदि शामिल रहे। कार्यवाही चाकघाट गुढ़ हनुमना आदि जगहों पर की गई।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story