- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सुरक्षाकर्मी के बेटे...
सुरक्षाकर्मी के बेटे का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में चयन, 6वी रैंक हासिल कर बढ़ाया रीवा का मान
Rewa Rahul Shukla News: कहते है न होनहार और मेहनती व्यक्ति को किसी भी तरह की बाधा नहीं रोक पाती है। ऐसे ही कुछ रीवा (Rewa) के वार्ड क्रमांक-9 विभिषण नगर में रहने वाले राहुल शुक्ला (Rahul Shukla) ने कर दिखाया। वह संर्घषों के बीच पढ़ाई करके भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (Bhabha Atomic Research Center) में असिस्टेंट साइंटिस्ट ऑफिसर के पद पर चयनित हुआ है।
हासिल की 6वी रैंक
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हाल ही में रिजल्ट घोषित हुए है। जहां भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में असिस्टेंट साइंटिस्ट ऑफिसर के पद पर न सिर्फ उसका चयन हुआ है बल्कि उसकी 6वी रैंक है। शुरू से होनहार राहुल रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगा हुआ है। उसकी इच्छा है कि वह आईएएस की परीक्षा को पास करें। इसी बीच वह भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में असिस्टेंट साइंटिस्ट ऑफिसर पद के लिए परीक्षा में शामिल हुआ और उसे सफलता मिली है।
बिना कोचिंग के कर रहे तैयारी
राहुल ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई कोचिंग नहीं कर रहा है बल्कि नेट से जानकारी लेने के साथ ही अपने दोस्तों आदि से नोटस आदि लेकर पढ़ाई में लगा हुआ है। इस परीक्षा में वह बैठा और सफलता मिली है। इसमें उसे सालाना 12 लाख रूपये के पैकेज पर रखा जाएगा।
पिता है सुरक्षा कर्मी
होनहार राहूल के पिता सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते है। वे मूलतः देवतालाब क्षेत्र के रहने वाले है। बड़ी परीक्षाओं के लिए पैसों की समस्या होने के बाद भी राहूल हिम्मत नही हारा और वह स्वयं तैयारी करके एक बड़ा मुकाम हॉसिल किया है।
किया गया सम्मान
राहूल का भाभा परमाणु केन्द्र में चयन होने से उसके परिवार के साथ ही दोस्तों में प्रसन्नता व्याप्त है। वार्ड के पार्षद रहे सतीष सिंह ने होनहार छात्र का सम्मान करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि राहूल इस परीक्षा में सफल होने के साथ ही 6वी रैंक हॉसिल करके इस क्षेत्र का मान बढ़ाया है।